Katihar news : प्रेम प्रसंग में डुमरिया के युवक की पीट-पीटकर कर हत्या
पांच दिसंबर की रात की है घटना
कुरसेला. थाना क्षेत्र के राजेंद्र पार्क डुमरिया गांव के युवक की प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर हत्या कर दी. परिजनों ने युवक का शव शनिवार सुबह कुरसेला थाना लाया. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम में कटिहार भेज दिया. मृतक सुमन कुमार सिंह (21) पिता स्व ब्रह्मदेव सिंह थाना क्षेत्र के राजेंद्र पार्क डुमरिया का निवासी था. घटना पांच दिसंबर रात की बतायी गयी है. युवक के भाई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पांच दिसंबर की रात को सुमन को समेली विष्णीचक चांदपुर बुला कर मारपीट की गयी. समेली विष्णीचक चांदपुर निवासी युवती से सुमन का प्रेम संबंध था. सुमन ने फोन कर मारपीट करने की जानकारी दी. इसके बाद कुछ लोगों के साथ मैं युवती के घर पहुंचा. युवती के घर के बरामदे में उसका भाई बेसुध पड़ा था. भाई के गंभीर स्थिति को देखकर तत्काल उसे उठा कर समेली सीएचसी में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार बाद डॉक्टर ने कटिहार मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती बाद उसे मेडिकल कॉलेज से आईजीएमएस पटना रेफर कर दिया गया. कटिहार से पटना पहुंचने पर उसके भाई की मौत हो गयी. युवक के भाई ने बताया कि सुमन की पिटाई की वजह से मौत हुई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. कहते हैं थानाध्यक्ष कुरसेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. घटना की जांच की जा रही है. युवक स्नातक का छात्र था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है