15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारसोई में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के बीच संपन्न

सिंदूर खेल दी माता दुर्गा को विदाई

बारसोई. शक्ति की देवी दुर्गा माता की पूजा बारसोई में हर्षोल्लास संपन्न हो गयी. माता की आराधना पिछले दस दिनों से बड़े ही श्रद्धा पूर्वक की गयी. आदिशक्ति मां अंबे की भक्ति और पूजा अर्चना में सभी श्रद्धालु लीन दिखे. प्रखंड के विभिन्न पंचायत स्थित दुर्गा मंदिरों में देवी माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. सभी पूजा पंडालों में भक्तों की अपार भीड़ रही. जगह-जगह मेला भी लगा. नगर पंचायत बारसोई में भी सभी पूजा पंडाल में बड़े ही भक्ति भाव से पूजा अर्चना की गयी. बारसोई बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, रास चौक दुर्गा मंदिर, यंग फ्रेंड्स क्लब, पोस्ट ऑफिस के समीप महिला दुर्गा पूजा समिति, बारसोई स्टेशन के समीप जागृति दुर्गा मंदिर, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर रेलवे गुमटी, नर्मदेश्वर शिव मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी के साथ बारसोई रेलवे कॉलोनी दुर्गा मंदिर में भव्य पंडाल एवं आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर माता दुर्गा की आराधना की गयी. सप्तमी, अष्टमी, नवमी एवं दशमी तिथि की संध्या बेला से ही भव्य पंडाल एवं माता की प्रतिमा के दर्शन को श्रद्धालु उमड़ पड़े. दशमी तिथि को सुहागिन महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया. दोपहर बेला में माता दुर्गा देवी की स्थापित कलश का बड़े ही भक्ति भाव से श्रद्धालुओं ने विसर्जन किया.

विजयादशमी के अवसर पर दुर्गा मंदिरों में उमड़ी भीड़

कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर व कोढ़ा दुर्गा मंदिर समीप मेला में काफी चहल पहल रही. दुर्गा पूजा के अवसर पर मेला में रंग-बिरंगे झूला, जादू समेत छोटे छोटे बच्चों के लिये मनोरंजन के खिलौने व चुड़ी, मनिहारे मिठाई की दुकान में जमकर खरीद्दारी हुई. प्रखंड क्षेत्र के कई जगह पर रविवार की रात्रि को देवी जागरण का आयोजन किया जायेगा. दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ भाड़ पूजा अर्चना को लेकर देखी गयी. विधायक कविता पासवान ने विजयादशमी के अवसर पर कोढ़ा के परमानंदपुर, विषहरिया, खेरिया, बावनगंज, भटवाड़ा, नगर पंचायत गेड़ाबाड़ी समेत विभिन्न दुर्गा मंदिर परिसर पहुंच कर पुजा अर्चना की.

दुर्गा पूजन उत्सव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न

आबादपुर. बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र में मातृ-शक्ति की आराधना का महापर्व दुर्गापूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में शनिवार की रात को संपन्न हो गया. इस दौरान क्षेत्र स्थित कुल छह पूजा पंडालों आबादपुर पंचायत स्थित आबादपुर ब्राह्मण टोला, आबादपुर हाटखोला, आबादपुर साहापारा तथा लगुवा पंचायत स्थित बेराखोर व शिवानंदपुर पंचायत स्थित शिवानंदपुर हाटखोला, लगुवा-दासग्राम पंचायत स्थित दासग्राम में श्रद्धालुओं ने बड़े ही श्रद्धा से माता की आराधना की. अपने मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए माता के समक्ष नतमस्तक हो उनसे मन्नतें मांगी. इस दौरान बेराखोर, शिवानंदपुर एवं दासग्राम में भव्य मेले का आयोजन किया गया. मेले में जबरदस्त सामाजिक सौहार्द की झलक देखी गयी. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी स्वेतम दीक्षित व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार के देखरेख में सभी पूजा पंडालों में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रही.

दुर्गापूजा सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन व सालमारी के विभिन्न सार्वजनिक दुर्गा मंदिरों में शांति के माहौल में सौहार्दपूर्ण तरीके से दशहरा मनाया गया. इस अवसर पर एसडीओ दीक्षित श्र्वेतम, एसडीपीओ अजय कुमार पल पल की खबर लेते रहे. बलिया बेलौन थानाध्यक्ष दिलशाद खान, सालमारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ गस्ती में रहे. मुखिया संघ अध्यक्ष सह बेलौन मुखिया मेराज आलम ने दशहरा सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने पर धन्यवाद दिया.

दशहरा हर्षोल्लास के साथ संपन्न, मेला में रिकार्ड तोड़ जुटी भीड़

बरारी. प्रखंड के प्राचीन श्रीभगवती मंदिर बरारी में दशहरा पूजा दशमी को देर संध्या महापंडित पुरुषोत्तम झा ने माता का फुलायस किया. जिसमें विसर्जन की दिशा तय होते हीं विसर्जन में हजारों की भीड उमड़ पड़ी. पूरी चौकसी के बीच विसर्जन किया गया. रिकार्ड तोड़ मेला में भीड़ जुटी. सेमापुर बाजार मंदिर में लोगों ने पूजा अर्चना की. काढागोला स्टेशन एवं गुरुबाजार दुर्गामंदिर सहित मंदिरों में पूर्व डिप्टी सीएम. पूर्व सांसद, विधायक विजय सिंह सहित जनप्रतिनिधि, मंदिर न्यास समिति के सचिव पंकज यादव, उपसचिव धनजीत यादव ने सभी को चुनरी ओढ़ा कर सम्मानित किया. प्रशासन की चौकसी बनी रही. व्यवस्थित मेला में लगे कार्यकर्ता को कुछ उपद्रवी द्वारा अव्यवस्था फैलाने का प्रयास किया. जिसे लेकर आक्रोशित दिखे लोग.

पूर्व डिप्टी सीएम ने तीन दिवसीय मेला का उद्घाटन किया

हसनगंज. प्रखंड स्थित काजीबाड़ी पदमपुर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय मेला का शुक्रवार को पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, प्रखंड प्रमुख नीलू देवी, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार मंडल आदि ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. मंच संचालन पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की ने किया. अवसर पर बीडीओ दीप्ति सुमन कुमारी, सीओ कृष्ण मोहन कुमार, मुखिया कन्दलाल मुर्मू, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, ज्योतिष कांत कुंवर, सरपंच गजेंद्र नाथ शर्मा, शीतल प्रसाद साह, पूर्व मुखिया उस्मान गनी, समाजसेवी सोशल सिंह, हृदय नारायण उरांव सहित पुजा कमेटी के लोग मौजूद रहें.

भंडारा का किया गया आयोजन

कुरसेला. दीपक मेडिकल एजेंसी की ओर से महाअष्टमी पर अयोध्यागंज बाजार के वैष्णोदेवी दुर्गा मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारा का आयोजन दीपक बगेड़िया के द्वारा किया गया. इनके द्वारा यह भंडारा विगत पांच वर्षों से किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें