13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का ई-केवाईसी शिविर का आयोजन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का ई-केवाईसी शिविर का आयोजन

हसनगंज प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत के नवादा गांव में बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का ई-केवाईसी के लिए शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी भानू भगत व प्रखंड कृषि समन्वयक संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को सरकार द्वारा ई-केवाईसी करना अनिवार्य किया गया है. इसको लेकर नवादा गांव में विशेष शिविर का आयोजन कर जगरनाथपुर राजस्व ग्राम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का ई-केवाईसी कराया गया. बताया अबतक शिविर में 50 किसान पहुंचे हैं. जिसमें 25 किसानों का ई-केवाईसी कराया गया है. लोगों से अपील किया है कि संबंधित राजस्व ग्राम के सभी लाभार्थी संबंधित दस्तावेज के साथ शिविर में पहुंच ई-केवाईसी जरुर करा लें. बताया शिविर में ई-केवाईसी के बाद संबंधित राजस्व कर्मचारी के पास जाकर उक्त भूमि जिसपर आप किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं. उसका वेरिफाई कराकर रजिस्ट्रड करा लें. ताकि आने वाले माह में आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके. यह प्रक्रिया सभी लाभार्थियों को करना अति आवश्यक है. नहीं तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ से वंचित हो जायेंगे. इस अवसर पर दर्जनों किसान आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel