16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : ई रिक्शा का परिचालन रूट चार्ट के आधार पर करने की कवायद में जुटी परिवहन विभाग

जिले में चल रहे 7000 निबंधित ई रिक्शा, जबकि सैकड़ों ई रिक्शा यूं ही सड़क पर दौड़ रही

कटिहार. परिवहन विभाग ई रिक्शा का परिचालन रूट चार्ट के आधार पर करने जा रही है. जिसे लेकर परिवहन विभाग इस मसले पर मंथन कर वरीय पदाधिकारी के आदेश के इंतजार में है. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ई-रिक्शा की भरमार सी हो गयी है. जिस कारण शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा सी गयी है. नेशनल हाईवे, राजमार्ग, जिले के मुख्य मार्ग सहित सभी बाजारों की सड़कों सहित गलीनुमा सड़कों में भी ई रिक्शा का परिचालन धड़ल्ले से होता है. एक रूट पर अधिक ई रिक्शा चलने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सी जाती है. ऐसे में परिवहन विभाग ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में पहल करते हुए ई रिक्शा को रूट चार्ट के आधार पर चलाने के प्रयास में जुट गयी है.

जिले में निबंधित चल रही 7000 ई रिक्शा

परिवहन विभाग की और से दिये गये आंकड़ों की माने तो जिले में तकरीबन सात हजार निबंधित ई रिक्शा परिचालित हो रही है. शहरी क्षेत्र में ई रिक्शा अधिक संख्या में है. जिस कारण शहर के सभी मुख्य मार्ग एवं बाजारों में ई-रिक्शा की भरमार दिखती है. एक ही सड़क पर ई रिक्शा का अधिक दबाव पड़ने पर शहर में जाम की समस्या उत्पन्न होती है.

इसके अतिरिक्त बिना निबंधन के भी परिचालित हो रही ई रिक्शा

जबकि बिना निबंधित सैकड़ों ई रिक्शा परिचालित हो रही है. ऐसे में जिले में तकरीबन आठ हजार से नौ हजार ई रिक्शा परिचालित हो रही है. ई रिक्शा में बढ़ोतरी का कारण निजी फाइनेंस कंपनी कम डाउन पेमेंट पर लोगों को गाड़ी उपलब्ध करा देती है. जिसका ई एमआई ई रिक्शा चलाकर आसान किस्त में चुकाता है. जिस कारण दिनों दिन ई-रिक्शा की बढ़ोतरी होते जा रही है.

युवा वर्ग ई रिक्शा चलाने में दिखा रहे दिलचस्पी

दिहाड़ी पर मजदूरी करने वाले मजदूर, रिक्शा चालक, ठेला चालक ई रिक्शा चलाने लगे हैं. यहां तक की दुकानों में काम करने वाले युवा, प्राइवेट फॉर्म में निचले स्तर पर काम करने वाले कर्मी यहां तक कि लोग वैसे बेरोजगार युवा जिस काम नहीं मिला है. वह काम की तलाश में है. ऐसे में ई रिक्शा उनकी भी पसंद बन गई है. यही वजह है कि ई रिक्शा की संख्या में दिनों दिन इजाफा होते जा रहा है. जिस कारण शहर के कई मार्ग ई रिक्शा से पटा पड़ा रहता है. ऐसे में जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग ई-रिक्शा परिचालन को लेकर कोई ठोस पहल करें. जिससे कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे.

कहते हैं पदाधिकारी

जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि जिले में तकरीबन सात हजार ई रिक्शा परिचालित हो रही है. ई रिक्शा परिचालन को लेकर शहर में जाम की समस्या उत्पन्न होती है. जाम से निबटने को लेकर ई रिक्शा परिचालन रूट चार्ट के आधार पर की जायेगी. जिसकी परिवहन विभाग तैयारी में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें