11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों में तीन अगस्त तक मनाया जायेगा शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम

निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने जारी किया है दिशा निर्देश

कटिहार. बच्चों में शैक्षणिक सुधार को लेकर विद्यालय में कई तरह की गतिविधियां चलायी जा रही है. इस बीच शनिवार से सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षा सप्ताह के तहत गतिविधियां शुरू हो गयी है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा मिथिलेश मिश्र ने तीन अगस्त 2024 की अवधि में विद्यालय स्तर पर शिक्षा सप्ताह का आयोजन कराने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखे पत्र में निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने कहा है कि स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के दिशानिर्देश के आलोक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर विभाग द्वारा शनिवार से तीन अगस्त 2024 की अवधि में विद्यालय स्तर पर शिक्षा सप्ताह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इस आयोजन के माध्यम से विभिन्न हितधारकों के साथ राज्य में शिक्षा सुधारों के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होगा. राज्य के सभी प्रकार के विद्यालयों (सरकारी, निजी, अनुदानित एवं गैर अनुदानित) में शिक्षा सप्ताह के आयोजन को लेकर तिथिवार एवं थीमवार गतिविधियों का विवरण भी जारी किया गया है. इसलिए निर्धारित की गयीं अवधि में प्रत्येक कार्य दिवस को निर्धारित थीम एवं विषय वस्तु पर सभी विद्यालयों में ””””शिक्षा सप्ताह”””” का आयोजन सुनिश्चित करायें. निदेशक प्राथमिक शिक्षा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि निर्धारित तिथि को विद्यालय में शिक्षा सप्ताह का आयोजन मध्याह्न भोजन के उपरांत में किया जाय. प्रत्येक दिवस के लिए निर्धारित थीम व विषय वस्तु के आधार पर सुझाये गये गतिविधियों में से चयनित गतिविधियों का आयोजन विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा बच्चों के बीच कराया जाये. इस आयोजन में अभिभावकों, स्थानीय जन समुदाय, विद्यालय शिक्षा समिति तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाये.

अलग-अलग दिवस के लिए अलग थीम निर्धारित

निदेशक प्राथमिक शिक्षा की ओर से जारी आदेश में शिक्षा सप्ताह के तहत हर दिन के लिए अलग अलग थीम विषय वस्तु निर्धारित की गयी. मसलन, पहला दिन सामुदायिक सहभागिता दिवस व दूसरा दिन सोमवार को टीएलएम दिवस के रूप में मनाया जायेगा. जबकि तीसरा दिन 30 जुलाई को एफएलएन दिवस, चौथा दिन 31 जुलाई को खेल दिवस, पांचवां दिन एक अगस्त को सांस्कृतिक दिवस, छठा दिन दो अगस्त को कौशल और डिजिटल पहल दिवस तथा शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिन तीन अगस्त को मिशन लाइफ स्कूल पोषण दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इस बीच उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुस्मर काली स्थान में शिक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया. शिक्षा सप्ताह के पहले दिन सामाजिक सहभागिता पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश प्रसाद मंडल, शिक्षक संजय यादव सहित कई शिक्षक व विद्यालय पोषक क्षेत्र के कई अभिभावक एवं शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें