हसनगंज. प्रखंड स्थित बीआरसी भवन हसनगंज में गुरुवार को सरकारी विद्यालयों में शिक्षा- शिक्षण की स्थिति में बेहतर सुधार लाने को लेकर एक दिवसीय चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड के कुल 50 विद्यालयों से एक-एक नामित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद कुमार ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में अब पहली कक्षा के बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दी जानी है. इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना ने चहक कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसी के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों पर किताबों का बोझ न देकर खेल के जरिए ही शिक्षा देने की तैयारी है. प्रशिक्षण में खेल खेल के माध्यम से बच्चों को अक्षर ज्ञान के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के तौर तरीकों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. प्रशिक्षण दे रहे ट्रेनर डॉ रंजीत कुमार व आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि पहली कक्षा में दाखिला लेने वाले बच्चे अक्सर ही विद्यालय आने से डरते हैं. स्कूल आकर भी पढ़ाई में रुचि नहीं ले पाते हैं. जिसको लेकर चहक प्रशिक्षण पाकर अब शिक्षक न सिर्फ बच्चों को विद्यालय की ओर आकर्षित करेंगे.
एक दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
अमदाबाद. प्रखंड के प्लस टू इंद्रावती उच्च विद्यालय अमदाबाद में एक दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार झा, साधन सेवी शिक्षा रामधन मंडल एवं प्लस टू इंद्रावती उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बाबूलाल चंद्र मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को उत्क्रमित मध्य विद्यालय खट्टी टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह व मध्य विद्यालय इंग्लिश टकरा के सहायक शिक्षक सह प्रशिक्षक लव कुमार ने उपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया. इस दौरान प्रशिक्षक ने बताया कि वर्ग एक के बच्चों को विद्यालय की और आकर्षित करने और ठहराव के लिए गतिविधि आधारित शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 20 मई से प्रारंभ होगी और तीन अगस्त तक चलेगा. चहक की गतिविधियों में चहकेंगे बच्चे और आनंदित होगा वर्ग कक्ष से संबंधित विस्तृत जानकारी दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के मौके पर लेखपाल अवकाश कुमार एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है