Loading election data...

बंदी का कॉलेजों में रहा असर, नामांकन कार्य प्रभावित

केबी झा काॅलेज के नामांकन काउंटर पर सन्नाटा

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:20 PM

कटिहार. बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर और संविधान की भावना के खिलाफ सुनायी गयी फैसले के विरुद्ध 21 अगस्त को वामसेफ समेत अन्य दलों के समर्थन में भारत बंदी का असर कटिहार जिले में भी देखा गया. खासकर इसका असर कॉलेजों में काफी प्रभावी रहा. डिग्री कॉलेजों में बंदी का असर इस कदर प्रभावित रहा कि नामांकन के दूसरे दिन एक भी छात्र स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को नहीं पहुंचे. जिसका नतीजा रहा कि केबी झा कॉलेज में बनाये गये नामांकन काउंटर पर सन्नाटा पसरा रहा. यही हाल अन्य अंगीभूत महाविद्यालयों की रही. बंदी के कारण वाहन आदि पर रोक रहने के कारण मेरिट लिस्ट में नाम रहने और ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया के बाद भी छात्र कॉलेज नहीं पहुंच पाये. केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्रधान सहायक एस हादी हसन अरमान ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए पीयू द्वारा 20 अगस्त को ही तृतीय मेधा लिस्ट जारी किया गया. नामांकन के लिए 24 अगस्त तक समय निर्धारित किया गया है. दो दिन बीतने के बाद भी अब तक किसी भी संकाय में कला संकाय के तृतीय मेधा सूची के आधार पर नामांकन नहीं हुआ है. जबकि वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के लिए चतुर्थ मेधा सूची पीयू द्वारा जारी किया गया है. नामांकन को लेकर कला, वाणिज्य एवं विज्ञान काउंटर बनाये गये हैं. नामांकन ऑनलाइन होना है. नामांकन फॉर्म जांच के लिए अलग-अलग संकायों के अलग-अलग विषयों में काउंटर बनाये गये हैं. नामांकन के बाद पावती रसीद जमा कॉलेज में ही लेना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version