22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिहारी में दिखा भारत बंद का असर

मनिहारी आंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया गया

मनिहारी. देश व्यापी बंद का असर मनिहारी में भी दिखा. आरक्षण बढाओ संविधान बचाओ संघर्ष समिति की ओर से मनिहारी आंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया गया. वाहन को रोका गया. शव वाहन, एबुलेंस को जाने दिया गया. आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिये गये हाल के फैसले के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहा है. मौके पर आमोश पासवान, राजेन्द्र पासवान, अमरदीप पासवान, करण मानस, रमेश मंडल, महेंद्र मंडल, रविन्द्र मंडल, शिव नारायण रविदास, अमित रविदास, हारून रशीद, जय प्रकाश यादव, विभिषण पासवान, चितरंजन पासवान, विरेन्द्र कुमार पासवान, राज कुमार पासवान, सिद्धार्थ कुमार पासवान आदि मौजूद थे. मनिहारी में सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त थे.

एससी-एसटी संगठनों ने सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन

कदवा. दलित, महादलित संगठनों के भारत बंद का असर कदवा प्रखंड में भी रहा. प्रखंड मुख्यालय के समीप कुम्हड़ी चौक सहित चांदपुर, सोनैली आदि बाजारों में दलित महादलित संगठन के साथ-साथ राजद कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भरपूर विरोध किया. भारत बंद समर्थक प्रदर्शनकारियों में राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख पारस कुमार राय, मुकेश कुमार, ढोरी राय, निखिल कुमार राय, विलास कुमार राम, दासों ऋषि, पप्पू कुमार राम, अजय ऋषि, बंटी कुमार, नवल कुमार, चंदन कुमार महतो, जगदीश ऋषि, मंगल ऋषि, संतोष, मुन्ना, सागर दास सहित सैकड़ों लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कुम्हड़ी बाजार चौराहा पर टायर जलाकर व कुछ देर तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया. कांग्रेस, राजद सहित अन्य पार्टी के लोगों ने क्रीमी लेयर कानून का भारी विरोध किया है. उन लोगों का मानना था कि क्रीमी लेयर को भारतीय संविधान में लाकर अंबेडकर के द्वारा लिखी गई संविधान का हनन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें