10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनापुर में अगलगी में आठ घर जले

अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान

बलिया बेलौन. प्रखंड क्षेत्र के बलिया बेलौन क्षेत्र के चनदहर पंचायत के वार्ड नंबर 12 मीनापुर निस्ता गांव में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से पांच परिवार का आठ घर जलकर खाक हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच परिवार का आठ आवासीय घर जलकर पूरी तरह से राख हो गये हैं. कांग्रेस नेता इमाम जाफर ने दमकल को सूचना देने पर आग बुझाने के लिए दमकल पहुंचने के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया की पांच परिवार का आठ आवासीय घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं. जिस में जमाल, जहांगीर, जहीर, जुबेर, मुस्तफा यह पांच परिवार का घर जलने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. घर में रखा कपड़ा, बर्तन, अनाज सब जल कर राख हो गया है. घटना की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि रागीब शजर ने अग्नि कांड पीडित परिवारों से मिल कर क्षति का आंकलन कर कदवा सीओ को जानकारी देकर पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता करने की मांग करते हुए प्लास्टिक, सूखा राशन देने की मांग की है. बलिया बेलौन क्षेत्र में कहीं भी अग्नि कांड होने से बारसोई अग्नि शामक को सूचना देने के घंटों बाद घंटों लेट पहुंचने ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. अग्नि शामक की गाड़ी आते ही ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत करने पर आग पर काबू पा लिया गया था. लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा की एक अग्नि शामक केंद्र बलिया बेलौन या सालमारी में दिया जाय. ताकि आसपास में अग्नि कांड की दुर्घटना को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें