चंदवा में बाइक दुर्घटना में आठ वर्षीय बच्चे की मौत
चंदवा में बाइक दुर्घटना में आठ वर्षीय बच्चे की मौत
प्रतिनिधि, कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के चंदवा पंचायत में पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में एक आठ वर्षीय बच्चा आयुष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिनका इलाज के दौरान 20 दिसंबर को मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक आयुष कुमार अपने घर चंदवा के पास खेल रहे थे. विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया. बाइक चालक सिंटू कुमार ने घटना के बाद मौके से फरार होने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया. अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. आयुष कुमार का इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. लेकिन 20 दिसम्बर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है और लोगों में आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है