गंगा स्नान के दौरान डूबते छोटे भाई को बचाने में बड़े भाई की गयी जान
गंगा स्नान के दौरान डूबते छोटे भाई को बचाने में बड़े भाई की गयी जान
कुरसेला संगम तट त्रिमोहनी गंगा तट पर माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान के दौरान डूब रहे छोटे भाई को बचाने के दौरान बड़े भाई की मौत हो गई. जबतक युवक को डूबने से बचाने का प्रयास हुआ तबतक वह नदी में डूब गया. घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना देने पर आधा घंटा बाद सरकारी बचाव दल संगम तट पहुंचा. मृतक युवक की पहचान सूरज कुमार झा (24) पूर्णिया जिले के बसंतपुर निवासी के रूप में की गई. वहीं डूबने से बचे सूरज के छोटे भाई प्रीतम कुमार झा ने बताया कि संगम तट पर गंगा स्नान के क्रम वह अचानक गहरा पानी में चला गया. बड़े भाई सूरज ने उसे डूबते देखा तो बचाने का प्रयास किया. इस दौरान बड़े भाई खुद गहरे पानी में चले गये और डूब गये लेकिन मुझे बचा लिया. स्थानीय थाना पुलिस ने सूरज को उपचार के लिये पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. चिकित्सक ने जांचकर युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. इधर कुरसेला थाना पहुंचे युवक के माता पिता जबान बेटे की मौत पर दहाड़े मार रो रहे थे. स्नान करने पहुंचे घाट पर श्रद्धालुओं ने बताया कि अगर पूर्णिमा स्नान के मद्दे नजर घाट पर सुरक्षा और बचाव की व्यवस्था होती तो युवक की डूबने से मौत नहीं होती. घाट पर सुरक्षा के तौर बेरिंकेटिंग नहीं नहीं की गई थी. स्नान करने गया गंगा में डूबा प्रतिनिधि, बरारी उत्तरी भण्डारतल पंचायत की वार्ड पांच दक्षिण टोला भंडारतल के स्व. गंगा सिंह का तृतीय पुत्र पांडव कुमार गंगा स्नान करने स्पर दस एवं स्पर नौ के मध्य धनकाहा गया था. यहां गहरे पानी में स्नान करने के क्रम में डूब गया. सूचना मिलते हीं परिजन सहित सीओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, सरपंच राजेश कुमार सिंह, मुखिया नवल किशोर आदि घटना स्थल पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम को युवक की तलाश में लगाया. समाचार प्रेषण तक युवक की तलास जारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है