ट्रांसफार्मर का फ्यूज ठीक करने के दौरान बिजली मिस्त्री को लगा करंट, घायल
ट्रांसफार्मर का फ्यूज ठीक करने के दौरान बिजली मिस्त्री को लगा करंट, घायल
प्रतिनिधि, कदवा. प्रखंड क्षेत्र के परभेली पंचायत के वार्ड संख्या 13 में ट्रांसफार्मर के फ्यूज को ठीक करने के लिए बिजली मिस्त्री चमरू ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ कर फ्यूज ठीक कर रहा था. अचानक बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये. बिजली मिस्त्री चमरू महलदार ट्रांसफार्मर के उड़े फ्यूज को ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़कर फ्यूज को ठीक कर रहा था. अचानक बिजली की चपेट में आ गया तथा जख्मी हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से बिजली मिस्त्री चमरू महलदार को ट्रांसफार्मर से नीचे उतार कर आनन- फानन में प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया गया. जहां ड्यूटी पर है तैनात चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात बिजली मिस्त्री चमरू महलदार को खतरे से बाहर बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है