हर आधे घंटे पर कट रही बिजली, उपभोक्ता परेशान
पावर हाउस बिनोदपुर ऐरिया में बमुश्किल पांच से सात घंटा मिल रही बिजली
कटिहार. बढ़ती गमी के बीच बिजली की आंख मिचौनी शहर में बदस्तूर जारी है. एक पखवारे से शहरवासी जहां चिलचिलाती धूप व उमस भरी गमी से परेशान हैं. दूसरी ओर कई मोहल्लों में बमुश्किल पांच से सात घंटे बिजली आपूर्ति से त्राहिमाम की स्थिति में हैं. बढ़ती गमी के बीच लोड शेडिंग से विभाग को नियमित बिजली आपूर्ति में पसीना छूट रहा है. कई मोहल्लों में हर आधे घंटे पर बिजली के गुल हो जाने के कारण आक्रोशित हैं. खासकर पावर हाउस बिनोदपुर ऐरिया में चौबीस घंटे में करीब पांच से सात घंटे बिजली आपूर्ति से लोगों के कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं. बिजली से संचालित होने वाले उपकरण भी शोभा की वस्तु बनी हुई है. पड़ रही गर्मी के बीच कहीं अचानक लोड बढ़ जाने पर कहीं फ्यूज तो कहीं ट्रांसफार्मर खराब हो जा रहे हैं. इसकी शिकायत के बाद भी विभाग की ओर से अनसूनी किये जाने की वजह से लोगों का जीना मुहाल साबित हो रहा है. कहीं हर आधे घंटे पर बिजली की कट से लोग परेशान हैं तो गृहणियों को खाना बनाने व आमजनों को मोबाइल चाजिंग तक समस्या अधिक होने से एक दूसरे से कम्युनिकेशन प्रभावित हो रहा है. एमजेएम महिला कॉलेज जूट मिल के समीप की साक्षी रमाणी, श्रेया रमाणी, सुधीर कुमार, राजू कुमार समेत अन्य की माने तो उनलोगों का घर पावर हाउस बिनोदपुर के समीप ही है. लेकिन बिजली अधिक यहीं गुल रहती है. उनलोगों की माने तो साढ़े नौ बजे के बाद कटी बिजली शाम में बहाल होती है. पुन: रात भर बिजली की आने जाने की सिलसिला अनवरत जारी रहता है. अहले सुबह साढ़े सात बजे भी बिजली गुल हो जाती है. इससे खाना बनाने से लेकर नित्यक्रिया से निबटने के लिए पानी के लिए परेशान होना पड़ता है.
अक्सर शाम होते ही गुल हो जाती है बिजली
शहर के अन्य मोहल्ले के लोगों की माने तो कई जगहों पर शाम होते ही बिजली की आंख मिचौनी तेज हो जाती है. इससे गर्मी से लोगों को जीना मुहाल साबित हो जाता है. दूसरी ओर बच्चों के पढ़ने के समय बिजली गुल होने की वजह से उनलोगों की पढ़ाई प्रभावित हो जाती है. इस तरह का सिलसिला एक सप्ताह से अधिक दिनों से निरंतर जारी है. उपभोक्ताओं की माने तो अधिक लोड बढ़ जाने के कारण रात में कहीं ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण परेशान होना पड़ता है. मालूम हाे कि अचानक लोड बढ़ जाने के कारण बिजली की आपूर्ति अधिक खपत होने से इस तरह की समस्या शुरू हो गयी है.
कहते हैं सहायक अभियंता
बढ़ते तापमान के बीच लोड बढ़ जाने के कारण इस तरह की समस्या होती है. हालांकि समय रहते मरम्मत करा आपूर्ति बहाल कर दी जाती है. दो तीन दिनों से अचानक लोड अधिक बढ़ जाने के कारण लोड शेडिंग के सहारे बिजली आपूर्ति होने के कारण परेशानी होती है. शिकायत मिलने पर कनीय अभियंता को मरम्मत करा बिजली बहाल कराने का निर्देश दिया जाता है. पूर्व में जहां 30 मेगावाट बिजली खपत होती थी. अब के दिनों में 45 मेगावाट बिजली खपत हो रही है.ऋतुराज, सहायक अभियंता, बिजली विभाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है