21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फलका में बिजली की हालत चरमरायी, उपभोक्ता करेंगे आंदोलन

थोड़ी सी बारिश होने पर घंटों बिजली हो जाती है गुल

फलका. प्रखंड के सभी पंचायतों में बिजली की हालत चरमरा गयी है. बिजली के लुका छुपी से उपभोक्ता परेशान हो गये है. फलका में बिजली 24 घंटे में मात्र पांच घंटे ही उपलब्ध हो रहा है. इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से लोगों का बुरा हाल है. खासकर भंगहा फिडर, मोरसंडा फिडर, भरसिया फिडर के बिजली का बुरा हाल है. यहां थोड़ी सी बारिश होने पर कई घंटों तक बिजली गुल हो जाती है. इतना ही नहीं रात भर बिजली की लुका छुपी चलती रहती है. रात भर में एक, दो घंटा बिजली मिल जाये तो खुश नसीबी है. उपभोक्ता गर्मी के कारण परेशान हो जाते है. बिजली नहीं रहने से पंखा, कूलर, वासिंग मशीन फ्रीज जैसे दर्जनों इलेक्ट्रोनिक सामान बेकार पड़ा है. भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से लोगों की रात में नींद हराम हो गया है. यही कारण है कि प्रखंड के उपभोक्ता अब आंदोलन करने के मूड में आ गये है. लोगो का कहना है बिजली की ऐसी हालत रही तो जल्द ही फलका में बड़ा आंदोलन किया जायेगा.

कहते है उपभोक्ता

सालेहपुर पंचायत के उपभोक्ता एकराम आलम, आसिफ अकबाल, साहिद आलम, सोनू जकी, आरिफ, अंजुम आलम, भरसिया पंचायत के तफसील आलम, नवाजिश करीम, अक़ीम अहमद, सद्दाम आलम, मोरसंडा के सागर झा, नौशाद आलम, पप्पू, राजीव अक्षय, इरशाद आलम ने बताया कि फलका में बिजली की हालत बद से बदतर है. 24 घंटे में सिर्फ चार या पांच घंटे ही हम लोगों को बिजली मिलती है. जिससे हम लोग काफी परेशान है. थोड़ी सी बारिश होने के बाद घंटों बिजली गायब हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें