बारसोई में बिना सूचना के दिनभर गुल रही बिजली, उपभोक्ता रहे परेशान

बारसोई में बिना सूचना के दिनभर गुल रही बिजली, उपभोक्ता रहे परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 6:14 PM

बारसोई. प्रखंड के सभी क्षेत्रों में रविवार को बिना कोई सूचना के दिन भर बिजली गुल रही. जिसके कारण विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. रविवार होने के कारण सरकारी कार्यालय, बैंक, दफ्तर आदि बंद थे. पर दुकानदार एवं घरेलू कार्य के लिए उपभोक्ताओं को बड़ी परेशानी हुई. जिसको लेकर विद्युत उपभोक्ता विद्युत विभाग के अधिकारी को कोस रहे हैं. विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि इससे पहले बिजली जाती थी तो विभाग द्वारा दो दिन पूर्व ही सूचना मिल जाती थी. सभी अपने-अपने बिजली सम्बंधित जरूरी कार्य बिजली जानें के पूर्व ही निपटा लेते थे. जिससे परेशानी कम होती थी. पर इस बार सूचना नहीं मिलने के कारण काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से आगे से कोई कार्य की वजह से विद्युत आपूर्ति बंद करने पर पूर्व में सूचना देने की मांग की है. मामले में विद्युत सहायक अभियंता इमरान नजर ने कहा कि पावर ग्रिड में आवश्यक काम होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित की गयी थी. उसे पुनः प्रारंभ कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version