– जानमाल की क्षति से हाेगा बचाव, नहीं फैलेगी दूर-दूर तक आग – शहरी क्षेत्र में 22 जगहों पर ट्रांसफार्मरों का लग चुका है कवच – 44 ट्रांसफार्मरों का होना है सुरक्षा के मद्देनजर घेराव कटिहार. सुरक्षा की दृष्टकोण के मद्देनजर बिजली विभाग अब ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा कवच लगा रहा है. यह सुरक्षा कवच शहरी क्षेत्र के उन ट्रांसफार्मरों के चारों तरह लगाया जा रहा है. ट्रांसफार्मर काफी नीचे और घनी आबादी के बीच में है. ट्रांसफार्मर फेसिंग योजना के तहत शहरी क्षेत्र के करीब 42 से 44 ऐसे जगहों को चिन्हित कर ट्रांसफार्मरों के चारों ओर लोहे का कवच लगाया जा रहा है. नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत कई जगहों पर जमीन से सटे या फिर करीब तीन फीट के अंतराल पर ही ट्रांसफार्मर लगे हैं. जहां से आमजनों को होने वाली परेशानियों को बचाया जा सकें. विभागीय पदाधिकारियों ने बताया कि नये वर्ष में और ट्रांसफार्मर का घेराव किया जाना है. तत्काल पूरे शहरी क्षेत्र में बाईस ट्रांसफार्मरों के अगल बगल चारों ओर घेराव करा दिया गया है. इससे आमजन को जहां किसी भी परेशानी से बचाया जा सकता है. वहीं आग लगने की वजह से अब आग का फैलाव दूर-दूर तक नहीं जा सकता है. एक ट्रांसफार्मर का घेराव करने में करीब चालीस हजार रूपया खर्च आ रहा है. इसके घेराव हो जाने के बाद अथिंग से होने वाली क्षति को भी बचाया जा सकता है. मालूम हो कि शहरी क्षेत्र के शिवमंदिर चौक, डीएस कॉलेज, दुर्गास्थान चौक, केबी झा कॉलेज, भेरिया रहिका, मेडिकल कॉलेज जाने वाली सड़क कई जगहों पर काफी नीचे ट्रांसफार्मर लगाया गया है. जहां हाईवोल्टेज का तार भी गुजरा है. इससे हर हमेशा आवागमन करने वाले लोगों को इसका भय बना रहता है. आमजनों की माने तो ट्रांसफार्मर फेसिंग के तहत ऐसे ट्रांसफार्मरों का घेराव किया जाना विभाग की सराहनीय कदम है. इसके चारों ओर घेराव कर दिये जाने के बाद कई तरह की समस्याओं से निबटारा स्वत: मिल जायेगी. जान माल की क्षति से होगा बचाव शहरी क्षेत्र के करीब 42 से 44 ऐसे ट्रांसफार्मरों का घेराव किया जाना है. चिन्हित कर धीरे- धीरे सभी के चारों ओर घेराव किया जा रहा है. अब तक नगर निगम अंतर्गत करीब 22 ट्रांसफार्मरों के चारों ओर घेराव कार्य पूरा कर लिया गया है. शीघ्र ही सभी 44 ट्रांसफार्मरों का चिन्हित कर घेरा कर दिया जायेगा. प्रति ट्रांसफार्मर चालीस हजार से घेराव किया जा रहा है. आशीष रंजन, कार्यपालक अभियंता विद्युत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है