आनाथालय रोड में आठ घंटे बिजली आपूर्ति रही बाधित, उपभोक्ता रहे परेशान

उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 10:18 PM

कटिहार. बढ़ती गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली का खेल तो जारी रहा. पर हल्की सी बारिश होने के बाद भी बिजली आपूर्ति में बारिश बाधा पहुंचा रही है. ऐसे में विभाग की लापरवाही कहे या विभाग के द्वारा बिजली सप्लाई को लेकर गुणवत्ता पूर्व लगाये गये बिजली के तार और बॉक्स जो हमेशा खराब हो जा रहे हैं. जिसके कारण बिजली आपूर्ति बदहाल हो रही है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. पिछले दो दिन हुई बारिश के कारण शहर के कई जगह पर बिजली आपूर्ति चरमरा सी गयी है. कभी तार में फॉल्ट तो कभी बॉक्स में फॉल्ट की समस्या आने के कारण शहर के कई क्षेत्र के बिजली गुल रही. दूसरी तरफ गुरुवार के दिन भी शहर का अनाथालय रोड में सुबह 10:00 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित रही. बिजली के तार और बॉक्स में खराबी होने के कारण सुबह 10:00 बजे से बिजली कटी रही. जिसके बाद शाम के 6:00 बजे के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हो पायी. ऐसे में बिजली नहीं रहने से लोगों को रोज मर्रा के कार्यों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लगभग आठ घंटे के बाद बिजली आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. विभाग की उदासीनता के कारण शहर के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बाधित तो हो ही रही है. लेकिन यह हाल शहर का भी हो गया है. जहां बारिश होने के साथ ही बिजली आपूर्ति में कई खामियां सामने आ जाती है. कई घंटों बिजली गुल हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version