बलिया बेलौन. मौसम विभाग के पूर्वानुमान से बारिश कम होने के बाद भी शुक्रवार के रात से ही बिजली व्यवस्था चौपट हो गयी है. 24 घंटे में पांच घंटा भी बिजली नहीं है. कम बारिश होने के बाद भी सालमारी, बलिया बेलौन क्षेत्र में बिजली की स्थिति बद से बदतर है. मुखिया संघ अध्यक्ष मेराज आलम ने बताया की बिजली विभाग को लोगों की समस्या से कुछ मतलब नहीं है. हल्की बारिश में इस तरह से बिजली गुल होगा तो मूसलाधार बारिश में क्या होगा. उन्होंने कहा की बिजली कर्मियों के द्वारा बिजली लाइन दुरूस्त रखने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. जिस से बिजली सप्लाई बाधित रहता है. यही कारण है कि बिजली विभाग के खिलाफ लोगों के द्वारा लगातार आन्दोलन किया जा रहा है.
तीन दिनों से लगातार हुई बारिश के बाद कई ग्रामीण सड़कों पर जलजमाव
कोढ़ा. लगातार तीन-चार दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के कई ग्रामीण सड़कों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीण सड़कों पर जल जमाव हो जाने के कारण लोगों को आवाजाही करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड क्षेत्र के मुसापुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में रजनीश की दुकान के पास, वार्ड संख्या 13 में इस्तेखार अंसारी के घर के पास, वार्ड संख्या 13 गुदरी हॉट मूसापुर, वार्ड संख्या दो में परवा टोला रोड में एवं वार्ड संख्या एक में इस्लामपुर रोड पर जलजमाव की समस्या है. उत्तरी सिमरिया पंचायत के मदरसा चौक पर बारिश होने पर सड़क पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. मखदमपुर केवी सड़कों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसी प्रकार प्रखंड क्षेत्र के अन्य पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में जल चुनाव की समस्या है. जल जमाव की समस्या होने के कारण लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. मुसापुर के बुद्धिजीवियों ने बताया कि लोगों के द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर सड़क के किनारे टाटी जाफरी लगा दिया जाता है. सड़क के किनारे बांध नुमा बांध मिट्टी से बना दिया जाता है. जिस कारण सड़कों पर जलजमाव होता है. सड़कों पर जलजमाव होने के कारण लोगों को आवाजाही करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
विद्यालय में जलजमाव से छात्र-छात्राओं को उठानी पड़ी परेशानीप्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नाथनगर में शनिवार को मूसलाधार बारिश होने से विद्यालय परिसर में जलमग्न छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नाथ नगर के दर्जनों छात्र- छात्राओं के द्वारा बताया गया कि विद्यालय परिसर में बिहार सरकार के द्वारा मिट्टी नहीं डालने के कारण मूसलाधार बारिश में जल जमाव कि समास्या उत्पन्न हो जाती है. जिससे छात्र-छात्राओं को विद्यालय आवागमन करने में तथा पठन-पाठन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दर्जनों छात्र- छात्राओं ने शीघ्र जांच कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय नाथ नगर में मिट्टी भराई कार्य कराने की मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से किया गया है. इस मौके पर दर्जनों छात्र-छात्रा मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है