17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सुबह 10 बजे से बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

हर कई स्थानों पर बिजली के पोल, तार व ट्रांसफॉमर बदलने को लेकर आज सुबह 10 बजे से कार्य पूरा होने तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

कटिहार. जिला में बिजली आपूर्ति निर्वाध रूप से हो सके. इसको लेकर बिजली विभाग शनिवार को चौथे दिन भी शहर से लेकर जिला के कई स्थानों पर बिजली के पोल, तार, ट्रांसफार्मर बदलेगा. इस संदर्भ में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता आशीष रंजन ने बताया कि जिला में निर्वाध रूप से बिजली सप्लाई हो सके इसको लेकर पोल, तार तथा नये ट्रांसफार्मर बदले जा रहे है. ताकि जिले में बिजली की सप्लाई में कोई दिक्कतें न हो सके. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस बढ़ती गर्मी के बीच ओवरलोड का मामला काफी बढ़ गया है. जिस कारण से बिजली के तार, ट्रांसफार्मर टूटने और जलने की समस्या ज्यादा हो रही है. इन सभी को देखते हुए चौथे दिन भी शहर से लेकर प्रखंडों में 19 स्थानों में मरम्मत की जायेगी. जिसमें लोकेशन बरारी बाजार, तीनकोरिया, शहर के बुद्धू चौक, डुमरिया, अमोल, छोहार, सिमरिया, सदलपुर, बहड़खाल शरीफगंज, रोजितपुर, पाठक टोला वार्ड नंबर 9, मधेपुरा, करीमगंज, बालूगंज, भेजपुरा, पनकी हलचलपुर, खुरियाल यह सभी स्थानों पर काम होगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से कार्य का संपादन किया जायेगा. संबंधित स्थलों की विद्युत आपूर्ति कार्य संपादित होने तक पूरी तरह से बिजली स्थगित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें