तय समय से पूर्व ही काट दी गयी बिजली, उपभोक्ता हुए परेशान
तय समय से पूर्व ही काट दी गयी बिजली, उपभोक्ता हुए परेशान
– एक दिन पूर्व बिजली काटने की विभाग ने दी थी सूचना प्रतिनिधि, कटिहार एक दिन पूर्व विभाग की ओर से कटिहार, मनिहारी व कोढ़ा में तीन घंटे का शटडाउन लिया गया था. विभाग के पदाधिकारियों ने समय से पहले अनिवार्य कार्य करने के लिए अपील की थी लेकिन समय से पूर्व बिजली काटने और कई जगहों पर तय समय से अधिक देर तक बिजली काट लिये जाने से लोगों में आक्रोश है. दुर्गास्थान, लीची बगान, दौलतराम चौक, न्यू मार्केट समेत अन्य बाजार क्षेत्र के मोहल्लों में तय समय 11 बजे से पूर्व ही बिजली काट दी गयी. एक से डेढ़ घंटे पूर्व बिजली गुल होने की वजह से लोग परेशान रहे. लीची बगान के संजीव जायसवाल, राहुल कुमार, केबी झा कॉलेज रोड के रवि सिंह समेत अन्य ने बताया कि विभाग द्वारा जब तब कार्य को लेकर बिजली काट लिया जाता है. रविवार को भी तीन घंटे का शटडाउन कहकर करीब चार साढे चार घंटे तक बिजली बाधित रही. अधिकांश घरों के टंकी में पानी व मोबाइल चार्ज को लेकर काफी परेशान होना पड़ा. इधर भेरिया रहिका, बीएमपी, मिरचाईबाड़ी इलाकों में भले ही ग्यारह बजे के बाद बिजली काटी गयी. लेकिन रूक रूक कर बिजली के आने जाने की समस्या से लोगों को हलकान होना पड़ा. मोहल्लों के लोगाें का कहना था कि इस मोहल्लों में बिजली समय के बाद और समय से पूर्व बिजली बहाल कर दी गयी. लेकिन बिजली के आने जाने की समस्या से परेशानी हुई. इधर,सहायक कार्यपालक अभियंता ग्रीड के शिल्पी कुमारी ने बताया कि रविवार की सुबह ग्यारह बजे से दो बजे तक विंटर मेंटनेश को लेकर तीन घंटे का शटडाउन लिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है