आज तीन घंटे तक बिजली रहेगी बाधित
आज तीन घंटे तक बिजली रहेगी बाधित
– विंटर मेंटनेशन को लेकर लिया जायेगा शटडाउन प्रतिनिधि, कटिहार ट्रांसमिशन ग्रीड और लाइन में रविवार को विंटर मेंटशन कार्य किया जायेगा. इसको लेकर तीन घंटे तक शटडाउन लिया गया है. सहायक कार्यपालक अभियंता ग्रीड के शिल्पी कुमारी ने बताया कि रविवार की सुबह ग्यारह बजे से दो बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि इससे पूर्व अपने अपने घरों के टंकी भर लें. साथ ही आवश्यक कार्य को पूर्व में ही निबटा लें. उन्हाेंने बताया कि शटडाउन की वजह से कोढ़ा, मनिहारी, कटिहार में सुबह ग्यारह बजे से दो बजे तक लाइन बाधित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है