कुरसेला. जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीना व एसपी वैभव शर्मा ने सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कुरसेला कोसी पुल पहुंच कर नदी के जलस्तर का जायजा लिया. जिला पदाधिकारी ने बताया कि गंगा का जलस्तर दो दिनों से घट रहा है. गंगा नदी का पानी पहले बढ़ा हुआ था, जिससे लोगों में चिंता थी. वर्तमान में गंगा के जलस्तर में कमी आयी है. अब पैनिक होने की जरूरत नहीं है. कोसी नदी में पानी आने की बात है तो धीरे-धीरे पानी का स्तर बढ़ेगा तो गंगा नदी में आयेगा. नदियों के जलस्तर पर जिला प्रशासन की नजर है. तटबंधों पर अभियंताओं का दल मानिटरिंग कर रहे हैं. किसी को किसी तरह की सूचना मिलती है, तो लोग सीधे उनसे संपर्क करें. मौके पर बीडीओ कुरसेला कुमारी प्रियमवदा, सीओ सुश्री अनुपम, थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार सहित विभागों के अधिकारी कर्मी उपस्थित थे. गौरतलब है कि वीरपुर बैरेज से अधिक पानी के निस्तारण करने को लेकर कुरसेला क्षेत्र में कोसी नदी में अधिक बाढ़ आने को लेकर दहशत बना हुआ था. जिला पदाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक के कुरसेला में कोसी नदी के जलस्तर का जायजा लेने से लोगों सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है