कटिहार. शहर के चंद्रकला गार्डन में बुधवार को राजद की जिला कार्यकरणी की एक बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इशरत प्रवीण ने किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन जिला प्रधान महासचिव राजेश यादव ने किया. कार्यकारिणी बैठक में मुख्य रूप से कटिहार जिला प्रभारी राबिना खातून शिरकत की थी. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की मजबूती और तैयारी को लेकर रहा. मौके पर जिला प्रभारी राबिया खातून ने कहा कि जिला से लेकर पंचायत बूथ स्तर तक हमारी मजबूती ही विधानसभा चुनाव में हमारी जीत सुनक्षित करेगी. इसको लेकर हम सभी को अपनी पूरी ताकत अब झौक देनी होगी. जिला प्रभारी राबिना ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव युवा के दिलों की धड़कन है. अपने 17 महीने के कार्यकाल में ही तेजस्वी यादव ने जो विकास लोगों के लिए ऐसा काम किया कि सभी की आंखों में वह खटकने लगे. डबल इंजन की सरकार में राज्य में लूट, हत्या, दुष्कर्म जैसे घटना का ग्राफ काफी बढा है. अफसर लोग तानाशाह हो गये हैं. बेरोजगारी चरम पर है. जिसका नतीजा है बिहार से लोगों का अन्य प्रदेश में पलायन हो रहा है. जिला प्रभारी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो वादा किया था उन्होंने अपने 17 महीने के कार्यकाल में उसे अगलीजमा पहनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, बस अब समय आ गया है कि अब अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत जमीनी स्तर पर कम करें. ताकि पार्टी और मजबूत हो और हमारे नेता तेजस्वी यादव बिहार के बागडोर संभाल सके. जिला अध्यक्ष इशरत प्रवीण ने कहा, आगामी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता दर्शन संवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारी की जा रही है. बूथ स्तर पर विस्तार करते हुए पार्टी को और मजबूत किया जा रहा है. सातों विधानसभा में कमेटी विस्तार करते हुए तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत किया जा रहा है. इस अवसर पर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव, मनोहर यादव, भोला पासवान, युवा नेता राजेश यादव उर्फ लाखों यादव, तारकेश्वर ठाकुर, एडवोकेट संजय सिंह, आशु पांडे, अख्तर बबलू, सुदामा सिंह, जाहिद, राकेश रौशन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है