रबी मौसम के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने पर दिया गया बल
जिला स्तरीय रबी महाअभियान सह कर्मशाला में जुटी किसानों की भीड़
कटिहार. जिलास्तरीय रबी महाअभियान सह कर्मशाला का आयोजन सोमवार को डीआरडीए सभागार में किया गया. जिला पदाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में वरीय उप समाहर्ता सुमन प्रसाद साह, डीडीसी अमित कुमार, कृषि निदेशालय पटना के नाेडल पदाधिकारी के रूप में उपनिदेशक पौधा संरक्षण रविन्द्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, सहायक निदेशक शष्य सह मनिहारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुदामा ठाकुर ने दीप जलाकर महाअभियान का शुभारंभ किया. रबी महाअभियान सह कर्मशाला में जिला स्तरीय विभाग द्वारा दिये गये लक्ष्य को ससमय पूरा करने पर बल दिया गया. वरीय उपसमाहर्ता सुमन प्रसाद साह ने बताया जितने भी विभागीय योजनाएं हैं. उसका क्रियान्वयन हर हाल होना चाहिए. उन्होंने रबी मौसम को सफल बनाने की अपील की. कृषि निदेशालय पटना से नोडल पदाधिकारी के रूप में उपनिदेशक पौधा संरक्षण रविन्द्र कुमार ने किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि पदाधिकारियों को मिलजुल कर निबटारा करने पर बल दिया. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि एक परिवार कि तरह सभी कृषि पदाधिकारियों को मिलजुल कर कार्य करने की जरूरत है. यांत्रिकरण, बीज वितरण, पौधा संरक्षण समेत अन्य शाखाओं को मिले लक्ष्य को पूरा तभी किया जा सकता है. जब सभी एक परिवार की तरह मिलजुलकर कार्य करेंगे. सहायक निदेशक शष्य सह मनिहारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुदामा ठाकुर, कटिहार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार झा एवं बारसोई अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शाहीन अख्तर ने संयुक्त रूप से बताया कि विभाग द्वारा जितने भी मुख्य लक्ष्य है. उसे सहयोग कर ही पूर्ण किया जा सकता है. यांत्रिकरण, बीज वितरण, पौधा संरक्षण समेत कई योजनाओं को किसानों तक पहुंचायें. 13 नवम्बर से प्रखंड स्तरीय महाभियान एवं किसान चौपाल का आयोजन किया जायेगा. विभागीय योजनाओं में उर्वरक से सम्बंधित लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उस आंकड़ों को सभी विभागीय पदाधिकारियों व कर्मचरियोंको अवगत कराया. साथ ही सभी से आग्रह किया गया कि लगातार क्षेत्रों में भ्रमणशील होकर किसानों से मिलकर किसानी से सम्बंधित सभी परेशानियों को दूर करने पर बल दिया गया. फटिलाइजर व बीज में हो रहे कालाबाजारी से विभाग को अवगत करायें ताकि विभाग द्वारा सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाये. मौके पर परियोजना उप निदेशक आत्मा शशिकांत झा, सहायक निदेशक उद्यान मधुप्रिया, सहायक निदेशक रसायन इंद्रजीत मंडल, सहायक निदेशक अभियंत्रण निशांत कुमार, मुख्य वैज्ञानिक प्रभारी पाट अनुसंधान केन्द्र के दिवाकर पासवान, नारायण मोहली, केवीके के वैज्ञानिक, अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्यक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार एवं अध्यक्ष किसान सलाहकार समिति, प्रगतिशील कृषक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है