14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैविक व जूट उत्पादन बिक्री के लिए प्रखंड स्तर तक प्वाइंट सेल की स्थापना पर जोर

अलग-अलग विभागों से लगाये गये 26 स्टॉल, पदाधिकारियों ने लिया जायजा

कटिहार. जिला संयुक्त कृषि प्रांगण में दो दिवसीय जिला स्तरीय यांत्रिकरण मेला सह प्रशिक्षण का आयोजन गुरूवार को किया गया. यांत्रिकरण मेला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया. अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने की. जबकि यांत्रिकरण मेला सह प्रशिक्षण सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण निशांत कुमार की देखरेख में किया गया. अध्यक्षता करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि कृषि में उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने में कृषि मेकेनाइजेशन की अहम भूमिका है. नये-नये कृषि यंत्रों के विषय में किसानों को जानकारी दिये जाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने जिले के अंतर्गत जैविक एवं जूट के उत्पादन के लिए किसानों को आह्वान किया. साथ ही इसकी बिक्री के लिए प्रखंड स्तर तक प्वाइंट सेल की स्थापना पर जोर दिया गया. इस दौरान डीएम मनेश कुमार मीणा एवं उपविकास आयुक्त द्वारा विभिन्न विभागों, यंत्र विक्रेताओं, जूट परादर्श, जैविक खेती, इफको आदि द्वारा लगाये गये. विभिन्न स्टॉलों का स्थलीय निरीक्षण भी किया. मेला में भारतीय पटसन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जूट के रेसे को अलग करने वाले यंत्र की प्रदर्शनी सह डेमो कर उपस्थित पदाधिकारियों ,कृषकों को दिया गया. जिसकी प्रशंसा की गयी. दो कृषकों को 40 प्रतिशत अनुदान पर ट्रैक्टर का दिया गया चाभी मेला में जिला पदाधिकारी, उपविकास आयुक्त द्वारा दो कृषकों को चालीस प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र बैंक की स्थापना के लिए ट्रैक्टर का चाभी दिया गया. दोनों कृषकों से आठ लाख का अनुदान वितरित किया जायेगा. साथ ही मेला में विभिन्न कृषि यंत्रों और अन्य प्रदर्शनी के 26 स्टॉल लगाये गये थे. मेला में बिना सड़ाये जूट का रेशा निकालने की मशीन जूट रिबरन, ड्रोन, मल्टीक्रॉप थ्रेसर, आटा चक्की, ट्रैक्टर, रोटावेटर, मिनी राइस मिल आदि मशीनें प्रदर्शित की गयी है. मौके पर सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, निशांत कुमार, सहायक निदेशक शष्य सुदामा ठाकुर, सहायक निदेशक उद्यान मधुप्रिया, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, रोमी कुमारी, सहायक निदेशक रसायन इंद्रजीत मंडल, जिला स्तरीय अन्य विभागों के पदाधिकारी, सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें