डीएपी की कमी की भरपाई को एनपीके व नेनो डीएपी पर जोर
एक स्थानीय होटल में शुक्रवार को इंडियन पोटाश लिमिटेड की ओर से खुदरा विक्रेता गोष्ठी का आयोजन किया गया.
कटिहार. एक स्थानीय होटल में शुक्रवार को इंडियन पोटाश लिमिटेड की ओर से खुदरा विक्रेता गोष्ठी का आयोजन किया गया. शुभारंभ कृषि विभाग के सहायक निदेशक शष्य सह मनिहारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुदामा ठाकुर एवं इंडियन पोटाश लिमिटेड के उप प्रबंधक बिहार- झारखंड अशोक कुमार शर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर किया. सहायक निदेशक शष्य सह मनिहारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने विक्रेताओं को कृषि विभाग के निर्देशों से अवगत कराया. इंडियन पोटाश लिमिटेड के उप प्रबंधक बिहार- झारखंड अशोक कुमार शर्मा ने इंडियन पोटाश लिमिटेड के उत्पादों की विस्तृत जानकारी दी. कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ पंकज ने वैज्ञानिक खेती के बारे में बताया गया. साथ ही में इफको के प्रतिनिधि सूरज कुमार द्वारा नेनो यूरिया एवं नेनो डीएपी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्होंने जानकारी दिया कि रबी मौसम में डीएपी की उपलब्धता कम रहेगी. इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर एनपीके और नैनो डीएपी के द्वारा इसकी पूर्ति की जाये सहित कई तरह की जानकारियों से अवगत कराया. सिजेंटा कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक आकाश साहू ने आगे आने वाली फसल मक्का में आनी वाली समस्याओं के उपचार के बारे में बताया. मंच का संचालन इंडियन पोटाश लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत विक्रम सिंह द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन हितेश शर्मा ने किया. मौके पर कार्यक्रम में क्षेत्रीय थोक विक्रेता संजय गुप्ता, पंकज गुप्ता, कुणाल कुमार, ऋषि जयसवाल, प्रवीण एवं खुदरा विक्रेता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है