प्रशिक्षण कार्यक्रम में फसल अवशेष जलाने की रोकथाम पर जोर

प्रशिक्षण कार्यक्रम में फसल अवशेष जलाने की रोकथाम पर जोर

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 7:12 PM

कटिहार शहर के राजेन्द्रग्राम दुर्गास्थान में समता ग्रामीण विकास के कार्यालय प्रांगण में वाराह क्लाईमेट एजी प्राईवेट लिमिटेड की ओर से कार्बन खेती परियोजना के पहलुओं पर एक दिवसीय संवाद सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस संवाद सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में वाराह की ओर क्षेत्रीय समन्वयक डॉ नीलमणी प्रकाश एवं क्षेत्र प्रबंधक हिमांशु कुमार ने भाग लिया. इन प्रतिनिधियों ने परियोजना के संबंध में विस्तृत कार्य योजना को साझा करते हुए बताया कि इससे किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. कार्यक्रम का संचालन करते हुए समता ग्रामीण विकास के सचिव किशोर कुमार मंडल ने कहा कि बदलते मौसम के परिवेश में पुनर्योजी कृषि की जरूरत है. इससे किसानों को आर्थिक लाभ के अलावे फसल पैदावार ज्यादा मिलेगा. साथ ही पर्यावरण संतुलन में भी मदद मिलेगा. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर किशोर कुमार मंडल, राजाराम महतो, रघुनाथ यादव, शिवानंद सिंह, सचिदानंद पंडित, शिव शंकर सरकार, कुंदन पोद्दार, गणेश मंडल, संजय सिंह, बबलू मरांडी, सुमित शर्मा रिजाउल हक, शंभु चौधरी, अनूज कुमार मंडल इत्यादि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version