Loading election data...

इनपुट योजना के आवेदनों के ससमय सत्यापन पर जोर

कृषि विभाग के पदाधिकारियों के नाम ससमय सत्यापन को प्रखंडों का आवंटन

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 10:41 PM

कटिहार. बाढ़ आपदा की स्थिति में कृषि इनपुट योजना अंतर्गत आवेदनों के ससमय सत्यापन कृषि विभाग के पदाधिकारियों के नाम जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने 18 अक्तूबर को एक पत्र जारी कर गति लाने पर जोर दिया है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, कटिहार, सहायक निदेशक शष्य, प्रक्षेत्र कटिहार सह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मनिहारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बारसोई, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, कटिहार, सहायक निदेशक उद्यान, कटिहार, सहायक निदेशक रसायन, कटिहार, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण कटिहार, उप परियोजना निदेशक आत्मा कटिहार के नाम पत्र जारी कर बताया है कि खरीफ 2024 में सितम्बर माह में हुई वर्षापात से गंगा तथा अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि के फलस्वरूप उत्पन्न बाढ़ जैसी स्थिति के कारण हुई 33 प्रतिशत से अधिक फसलों के कृषि इनपुट के लिए कृषकाें द्वारा डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है. जिसे संबंधित पंचायत के कृषि समन्वयक द्वारा सत्यापन कर अग्रसारित किया जाना है. प्रतिदिन कृषि निदेशालय एवं प्रमंडल स्तर से लगातार पंचायतवार समीक्षा की जा रही है. जिसमें सचिव, कृषि विभाग बिहार पटना द्वारा निदेश प्राप्त हुआ है कि प्रतिदिन का सभी पदाधिकारी प्रखंडवार, पंचायतवार कृषकों द्वारा कृषि इनपुट अनुदान के लिए डीबीटी पोर्टल पर किये गये. ऑनलाइन आवेदन का सत्यायपन की समीक्षा की जाये. ताकि ससमय सही पूर्वक आवेदन का निष्पादन हो सके. उन्होंने निदेश दिया कि अपने से सम्बंधित प्रखंड के 33 प्रतिशत से अधिक क्षतिग्रस्त फसलों के लिए कृषि इनपुट अनुदान के लिए कृषकों द्वारा डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन का प्रतिदिन भ्रमणशील रहकर समीक्षा करते हुए कृषि इनपुट आवेदन के सत्यापन शीघ्र पूर्ण कराया जाये. ताकि योग्य एवं पात्र कृषकों को कृषि इनपुट का लाभ ससमय प्राप्त हो सकें. इन प्रखंडों में नोडल पदाधिकारी का आवंटन

बाढ़ से क्षतिग्रस्त प्रखंडों में नाेड पदाधिकारियों को आवंटन किया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि कुरसेला में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कटिहार, मनिहारी में सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र, कटिहार सह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मनिहारी, आजमनगर में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बारसोई, कदवा में सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण कटिहार, प्राणपुर सहायक निदेशक उद्यान, कटिहार, अमदाबाद में सहायक निदेशक रसायन, कटिहार, बरारी में उप परियोजना निदेशक आत्मा कटिहार एवं समेली में सहायक निदेशक पौधा संरक्षण कटिहार को नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version