सोता रहा कर्मचारी, परीक्षा देने आये विद्यार्थी होते रहे परेशान

कटिहार में शिक्षा व्यवस्था इस कदर प्राणहीन हो चुकी है कि कर्तव्य निर्वहन में कॉलेज क कर्मी से लेकर प्राचार्य तक इन दिनों लापरवाही बरत रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 10:46 PM

कटिहार. कटािहार में शिक्षा व्यवस्था इस कदर प्राणहीन हो चुकी है कि कर्तव्य निर्वहन में कॉलेज क कर्मी से लेकर प्राचार्य तक इन दिनों लापरवाही बरत रहे हैं. केबी झा कॉलेज में संचालित एक साथ द्वितीय सेमेस्टर का सीआइए व पार्ट थर्ड प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर काेरम पूरा किया जा रहा है. शुक्रवार को प्रभात खबर की ओर से पड़ताल करने पर हैरान करने वाला दृश्य दिखा. जहां करीब बारह बजे प्राचार्य के एसी कक्ष में दो चार मधुमक्खियों के घुस जाने से प्राचार्य उसे भगाने के लिए दो कर्मचारियों अजय कुमार मिश्रा और संजीव कुमार को घंटों लगाये रखा. इतना ही नहीं करीब बारह बजे के प्रभारी प्रधान सहायक एस हादी हसन अरमान प्राचार्य कक्ष में बायोमेट्रिक लगाने के बाद भी प्राचार्य मौन रहे. दूसरी ओर, स्नातक पार्ट थर्ड के भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा के दौरान बाहृय परीक्षक के इंतजार में छात्र-छात्राएं दो घंटे तक परेशान रहे. इन सबसे बेखबर एक कर्मचारी कुर्सी पर बैठे-बैठे सो रहे हैं. जबकि विद्यार्थी यत्र तत्र भटकने को मजबूर रहे. कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी के कारण चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के भरोसे परीक्षा के नाम पर जैसे तैसे कोरम पूरा किया जा रहा है. कई छात्र-छात्राओं का कहना था कि स्नातक डिग्री पार्ट थर्ड भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा सुबह दस बजे से लेने के लिए रूटींग जारी की गयी थी. इसलिए वे लोग समय से पूर्व कॉलेज आये थे. लेकिन बाह्य परीक्षक करीब बारह बजे तक नहीं आये. जबकि पहला दिन केबी झा कॉलेज के ही कई छात्रों की भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा होनी थी. साढ़े बारह बजे तक बाह्य परीक्षक के नहीं आने का इंतजार करते रहे. परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार का कहना है कि लाख प्रयास के बाद भी छात्रों द्वारा परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाये जा रहे हैं. परीक्षा के दौरान किसी तरह सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहने से मोबाइल छीनने के दौरान छात्रों के गुस्से का कोपभाजन बनना पड़ रहा है. कभी- कभी छात्रों के विरोध के दौरान तू-तू, मैं-मैं तक की नौबत आ जाती है.

पीयू परीक्षा विभाग को कराया गया अवगत

अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, कार्यालय मंत्री रवि सिंह समेत अन्य ने छात्रों की समस्याओं को पीयू के परीक्षा नियंत्रक को अवगत कराया. बताया गया कि जिस बाह्य परीक्षक को परीक्षा लेने के लिए पत्र जारी किया गया था. उनके नहीं आने से छात्र- छात्राओं को परेशानी हो रही है. इस आलोक में दूसरे बाह्य परीक्षक को तत्काल केबी झा कॉलेज पहुंचकर भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा लेने के लिए आदेश जारी के बाद छात्रों को राहत महसूस हुई.

शिक्षकों की कमी बन रही मुसीबत

केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी कॉलेज संचालन करने में मुसीबत बन रही है. केबी झा कॉलेज के अधिकांश शिक्षकों को विवि पीजी हेड के रूप में धीरे-धीरे भर्ती की जा रही है. पीयू में बनाये गये विभिन्न विषयों में पीजी हेड का वेतन कॉलेज से ही भुगतान किया जा रहा है. पूर्व में जहां तीन से चार शिक्षक को पीयू बुला लिया गया. इन दिनों एकमात्र गणित विषय के शिक्षक को विवि में गणित पीजी हेड बनाया गया है. कई शिक्षक के अवकाश में चले जाने से परेशानी हो रही है.

सत्र नियमित को लेकर ली जा रही परीक्षा

पीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय की माने तो राजभवन से आदेश है कि सत्र नियमित किया जाये. इसको लेकर ही अवकाश के दिन में भी परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा के दौरान छात्रों व शिक्षकों की हो रही परेशानी को प्रमुखता से ध्यान देने की जरूरत है. कॉलेज प्रशासक को इसके लिए आगे आने की हिदायत दी गयी है. किसी तरह की गड़बड़ी होने की शिकायत पर कार्रवाई को लेकर कुलपति को लिखित जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version