रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का किया गया आयोजन

रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का किया गया आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 7:09 PM

प्रतिनिधि, प्राणपुर. प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई प्राणपुर द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक निशा सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक इंद्र शेखर इंदु, प्रमुख अमित कुमार साह, जदयू प्रखंड ध्यक्ष लड्डु सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. जिला परियोजना प्रबंधक ने रोजगार सह मार्गदर्शन मेला पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बिहार के बदलाव में जीविका का महत्वपूर्ण भूमिका है. आने वाले समय में एक-एक समूह को बैंकों के द्वारा 25 -25 लाख रुपए दिया जायेगा. जिससे समाज के सभी लोग कुछ ना कुछ स्वरोजगार से अवश्य ही जुड़ेंगे. उन्होंने युवाओं को हुनरमंद बनाने की अपील की. मौके पर भाजपा प्रखंड जयकांत विश्वास, मुखिया प्रमोद कुमार, जुलम सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा दिलीप कुमार, जिला स्तरीय जीविका प्रबंधक अमित सागर, ओमप्रकाश, रूपेश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक नीतू कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version