सदर अस्पताल परिसर में फिर मिलीं शराब की खाली बोतलें
सदर अस्पताल हमेशा सवालों के घेरे में रहता है. रहे भी क्यों नहीं हमेशा सदर अस्पताल नियमों को ताक पर रखने की आदत जो बना ली है.
कटिहार. सदर अस्पताल हमेशा सवालों के घेरे में रहता है. रहे भी क्यों नहीं हमेशा सदर अस्पताल नियमों को ताक पर रखने की आदत जो बना ली है. एक बार फिर शराब बंदी की अस्पताल में धज्जियां उड़ायी गयी. अस्पताल परिसर में फिर दर्जनों शराब की खाली बोतलें मिली है. पुरानी घटना को लोग अभी भी भूले नहीं थे. अस्पताल परिसर में महंगी अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें मिली है. विगत कुछ महीने पूर्व दर्जनों खाली शराब की बोतलें मिलने के बाद जांच टीम का भी गठन किया गया था. उसके बाद उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा भी सदर अस्पताल पहुंचकर पूरे अस्पताल परिसर की छानबीन की थी. साथ ही अस्पताल कर्मचारियों के कमरे की तलाशी ली थी. हालांकि जांच के क्रम में उत्पाद विभाग के हाथ कुछ भी नहीं लगा था. लेकिन एक बार फिर सदर अस्पताल में शराब की खाली बोतलें अस्पताल परिसर में मिलने से अस्पताल प्रशासन के ऊपर कई सवाल खड़े कर दिये हैं. अस्पताल में भी कई तरह की चर्चा भी शुरू होने लगी है. लोग यह कहने से नहीं बच रहे हैं कि अस्पताल से कई कर्मचारी ही शराब का सेवन करते हैं. अस्पताल परिसर में खाली बोतल फेंकते हैं. बाहर हाल बिहार में शराबबंदी के बाद सरकारी स्वास्थ्य महकमे में ही इस तरह की तस्वीर अधिकारियों को कठघरे में लाकर खड़ा जरूर कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है