विदाई समारोह में छात्रों का हौंसला बढ़ाया
विदाई समारोह में छात्रों का हौंसला बढ़ाया
बलिया बेलौन ग्राम पंचायत निस्ता के 10 वीं, 12 वीं के छात्र- छात्राओं को बोर्ड परीक्षा से पहले एमबिशन कोचिंग निस्ता की ओर से छात्रों का हौंसला बढ़ाने के उद्देश्य से परीक्षा पे चर्चा करते हुए आवश्यक टिप्स दिये. निदेशक नाजीर आलम, प्राचार्य तौसीफ रेजा ने कहा की इस तरह का आयोजन से छात्रों पर से परीक्षा का टेंशन कम होता है. विदाई समारोह के माध्यम से परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण टीप्स दिये जाने पर बोर्ड परीक्षा में इस का लाभ मिलेगा. चनदहर मुखिया सह अधिवक्ता रागिब शजर ने कहा की इस तरह का आयोजन में विशेष कर छात्राओं को इस का लाभ मिलेगा. जनक्रांति के इंजीनियर शाह फैसल, चनदहर मुखिया प्रतिनिधि रागिब शजर, डॉ एमआर हक, इमाम जाफर, नाजीम आलम, तौसीफ रेजा, जुबेरिया परवीन, इफ्तखार आलम, हन्नान, नवैद, सनोवर आलम, रेहान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है