Katihar news : फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण से गेड़ाबाड़ी बाजार में लगती है जाम

गेड़ाबाड़ी बाजार के मुख्य चौक पर जाम लग जाने के कारण जरूरी कार्य से बाहर जा रहे लोगों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:30 PM

कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार गेड़ाबाड़ी में फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण यहां जाम लगना आम बात हो गयी है. गेड़ाबाड़ी बाजार के मुख्य चौक पर जाम लग जाने के कारण जरूरी कार्य से बाहर जा रहे लोगों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बाहर जाने वाले लोग अपने घर से ससमय से निकलते हैं कि अपने जरूरी कार्य पर ससमय पहुंच जायेंगे. जाम में फंस जाने के कारण ससमय अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाते हैं. इस स्थिति को सामान्य करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद रह कर जाम को हटाने का कार्य करते हैं. स्थिति सामान्य करते हैं. पर घंटे दो घंटे बाद जाम की समस्या फिर उत्पन्न हो जाती है. जाम लगने का मुख्य कारण फुटपाथी दुकानदारों द्वारा अंडा, मुर्गा, मछली, साग सब्जी, फल, नास्ता, पान गुटखा आदि की दुकान लगा लेने के कारण होती है. नेशनल हाईवे 31 पथ एवं सर्विस पथ पर दुकान लग जाने के कारण सड़कें सिकुड़ सी जाती है. जब यहां जाम लगता है तो पैदल चलने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जानकारी हो कि कोढ़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायत को अपने आप में जोड़ने वाला मुख्य बाजार कोढ़ा में लोगों का आना जाना अहले सुबह से ही शुरू हो जाता है. गेड़ाबाड़ी बाजार में समेली, बरारी एवं फलका प्रखंड क्षेत्र के भी लोग सौदा शुलूक व सामान खरीदने के लिए आते हैं. लोग यहां से गाड़ी पकड़ कर कुरसेला, मीरगंज, कटिहार, पूर्णिया, फारबिसगंज, अररिया, बेगूसराय, खगड़िया, पटना आदि जगहों के लिए जाते हैं. स्थानीय समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों एवं वाहन चालकों ने गेड़ाबाड़ी बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version