Katihar news : जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम ने शहर से खाली कराया अतिक्रमण
पहले मापी कर नाला पर से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा
कटिहार. जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन की टीम के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को शहर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. पूर्व से तय समय पर सुबह साढ़े ग्यारह बजे से तीन बजे तक नाले पर लगाये दुकानों व बनी सीढियों को हटाया गया. जेसीबी के माध्यम से दुकान के सामने बने नाले के ऊपर सीढी को तोड़ा गया. इस दौरान गर्ल्स स्कूल रोड में दो दुकानदार से करीब दो हजार जुर्माना की राशि वसूली गयी. एसडीओ आलोकचंद्र चौधरी के नेतृत्व में चौधरी मेडिकल, महात्मा गांधी पथ से क्वालिटी, राजेन्द्र पथ तक अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया. हालांकि पूर्व में जारी नोटिस के बाद अधिकांश अतिक्रमणकारियों द्वारा पहले ही सड़क खाली करा लिया गया था. मालूम हो कि कार्यालय अनुमंडल दंडाधिकारी कटिहार गोपनीय प्रशाखा से 17 दिसम्बर को ही अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया था. जिसमें बताया गया था कि नगर आयुक्त नगर निगम के जारी पत्र 16 दिसम्बर बताया गया था कि 10 दिसम्बर को महापौर की अध्यक्षता में शहर की यातायात संबंधित बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में चौधरी मेडिकल, महात्मा गांधी पथ से क्वालिटी, राजेन्द्र पथ तक विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया जाना था. पूर्व से विभागीय अमीन द्वारा लाल निशान लगाकर चिन्हित किया गया था. नगर निगम कटिहार अंतर्गत उक्त सड़काें को अतिक्रमण मुक्त कराने के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिएदंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जिसमें सदर सीओ अंशु कुमार, नगर थाना से एक पुलिस पदाधिकारी, सहायक अभियंता नगर निगम अमर कुमार झा, नगर थाना से एक पुलिस पदाधिकारी, कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह समेत नगर निगम के अमीन और इंजीनियर शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है