इंटर परीक्षा: परीक्षा के चौथे दिन अंग्रेजी विषय ने छात्र-छात्राओं उलझाया
इंटर परीक्षा: परीक्षा के चौथे दिन अंग्रेजी विषय ने छात्र-छात्राओं उलझाया
– दूसरी पाली में हिंदी ने दी राहत कटिहार जिले के कुल 42 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को इंटर परीक्षा के चौथे दिन भी कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा जारी है. स्थानीय जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार दोनों पालियों में कुल 21104 परीक्षार्थी को सम्मिलित होना था. जिसमें 20624 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. जबकि 480 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में विज्ञान व वाणिज्य संकाय के लिये अंग्रेजी व दूसरी पाली में कला संकाय के हिंदी विषय की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली में अंग्रेजी की परीक्षा देकर बाहर निकले कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि अंग्रेजी विषय के कई प्रश्न ऐसे थे, जो कुछ समय के लिए उन्हें चकित कर दिया. कई प्रश्न उलझन में डाल दिया था. जबकि दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा देकर बाहर निकले कई परीक्षार्थियों ने बताया कि उनकी परीक्षा अच्छी गयी है. उल्लेखनीय है कि कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षाबलों के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ओर से तैनात नोडल पदाधिकारी ने कई परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा संचालन का जायजा भी लिया. जबकि शिक्षा विभाग के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कई केंद्रों पर जाकर परीक्षा संचालन का जायजा लिया. इस बीच परीक्षा समाप्ति के बाद समाहरणालय के समीप स्थित वज्र गृह में उत्तर पुस्तिका को पहुंचा दिया गया है. उत्तर पुस्तिका का बार कोडिंग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में जारी है. इधर इंटर परीक्षा को लेकर शहरों में गहमागहमी की स्थिति रही. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा ली जा रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मार्गदर्शिका व जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शांतिपूर्ण, स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने की व्यवस्था की गयी है. अधिकारियों ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण ——————————————————- जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारियों ने गुरुवार को शहर के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. साथ ही उड़न दस्ता टीम ने भी कई परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा संचालन का जायजा लिया. बिहार बोर्ड की ओर से कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए मार्गदर्शिका जारी की गयी थी. जिसके आलोक में सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था की गयी है. यहां तक की परीक्षा केंद्र के भीतर जाने से पहले ही परीक्षार्थियों को जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. 480 छात्र- छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा ————————————— कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चौथे दिन भी इंटर की परीक्षा जारी रही. परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की गयी. मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने पर पूरी तरह रोक थी. जिन परीक्षार्थियों के पास मोबाइल था. उसे रख लिया गया. परीक्षा समाप्ति के बाद उन्हें मोबाइल लौटाया गया. परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल भी तैनात थे. जबकि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिये परीक्षा की निगरानी हो रही थी. स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए वीडियोग्राफी भी की जा रही है. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को जिले के 42 परीक्षा केंद्रों पर कुल 21104 परीक्षार्थी में से 20624 परीक्षार्थी दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल हुए. प्रथम पाली मे 8150 परीक्षार्थियों में से 7975 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. जबकि इस पाली में 175 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली मे 12954 परीक्षार्थी में से 12649 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस पाली में 305 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है