23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम सेमेस्टर में हो रहे नामांकन काउंटर हुआ बंद, विद्यार्थियों में असमंजस्य

नामांकन को लेकर चालान कटाये छात्रों के बीच भय का माहौल

कटिहार. स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में चल रहे वाणिज्य व विज्ञान संकाय विषय में नामांकन काउंटर अचानक गुरुवार को 12 बजे के करीब बंद कर दिया गया. इससे नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राएं असमंजस्य में पड़ गये. डीएस कॉलेज पुस्तकालय में चल रहे वाणिज्य संकाय नामांकन काउंटर के बंद कर दिये जाने के कारण नामांकन को लेकर चालान कटाये छात्रों के बीच पुन: नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट में नाम आयेगा या नहीं को लेकर भय का माहौल व्याप्त हो गया. इसी तरह केबी झा कॉलेज्, एमजेएम महिला कॉलेज समेत अन्य सम्बद्ध कालेजों में अचानक बारह बजे करीब नामांकन काउंटर बंद कर दिये गये. इसके बाद छात्र- छात्राओं के बीच कई तरह के कयास लगाये जाने लगे. जिन छात्र- छात्राओं ने नामांकन करा लिया है वे लोग कम जिन्होंने नामांकन नहीं कराया. उनलोगों के बीच तरह- तरह की चर्चा की जा रही है. अचानक प्रथम सेमेस्टर 2024-28 के लिए हो रहे नामांकन पर रोक लग जाने के बाद छात्र संगठनों ने भी विरोध किया. आखिर नामांकन को अचानक रोक दिये जाने के कारणों को लेकर विवि स्तरीय पदाधिकारियों को फोन कर दिया गया. लेकिन किसी द्वारा सही सही जवाब नहीं दिये जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, रोहन प्रसाद, राजा यादव समेत अन्य ने विवि के इस निर्णय का विरोध किया. उनलोगों का कहना था कि अब तक कला संकाय का मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया गया. वाणिज्य व विज्ञान संकाय का मेरिट लिस्ट जारी कर नामांकन के दौरान बीच में ही रोक लगाना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. जिन छात्र- छात्राओं ने नामांकन के लिए चालान कटवा लिया है. उनलोगों के बीच नामांकन को लेकर अब संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मामले में पीयू के डीएसडब्ल्यू मो मरगूब आलम ने पत्र जारी कर बताया है कि विशेष परिस्थिति के कारण डिग्री पार्ट वन सीबीसीएस सत्र 2024-28 के लिए वाणिज्य व विज्ञान संकाय में हो रहे नामांकन को गुरूवार को कुलपति से दूरभाष पर प्राप्त आदेश के आलोक में नामांकन एक दिन के लिए स्थगित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें