अंतिम दिन स्नातक प्रथम सेमेस्टर में जमकर हुआ नामांकन
पूर्व में 20 जुलाई तक निर्धारित था समय, बढ़ाकर किया गया 23 जुलाई
कटिहार. स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन के अंतिम दिन महाविद्यालयों में विद्यार्थियों ने जमकर नामांकन कराया. केबी झा कॉलेज में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में नामांकन अंतिम दिन अधिक छात्र-छात्राओं ने कराया. इसी तरह डीएस कॉलेज व आरडीएस कॉलेज में तीनों संकाय में अंतिम दिन छात्रों ने नामांकन लिया. जिले का एकमात्र महिलाओं के लिए एमजेएम महिला कॉलेज में केवल कला संकाय में छात्राओं ने नामांकन ऑनलाइन कराया. एमजेएम महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपाली मंडल ने बताया कि कला संकाय के लिए विवि से प्रथम मेधा सूची के आधार पर 1300 छात्राओं के नामों की सूची भेजी गयी थी. जिसके आधार पर ग्यारह से बीस जुलाई तक पहली बार नामांकन लिया गया. दूसरी बार 22 से 23 जुलाई तक समय विस्तार के बाद नामांकन लिया गया. अंतिम दिन मंगलवार को एमजेएम महिला कॉलेज में 1300 में करीब एक हजार तीस छात्राओं ने नामांकन ऑनलाइन कराया है. अब भी करीब ढाई सौ नामांकन से छात्राएं वंचित रह गयी. इधर केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वाणिज्य व विज्ञान संकाय में द्वितीय मेधा सूची के आधार पर विज्ञान संकाय में दो सौ, वाणिज्य संकाय में 200 छात्र छात्राओं का नामांकन हो चुका है. जबकि कला संकाय में प्रथम मेरिट सूची के आधार पर 900 छात्र छात्राओं का नामांकन ले लिया गया है. मालूम हो कि मंगलवार को नामांकन के लिए अंतिम तिथि होने की वजह से देर शाम तक नामांकन अपडेट कार्य किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है