तृतीय मेधा सूची के तहत पार्ट वन कला संकाय में आज से होगा नामांकन
अनुसूचित जाति, जनजाति व किसी भी वर्ग की महिलाओं का होगा नि:शुल्क नामांकन
कटिहार. शैक्षणिक सत्र 2024-28 के चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट सीबीसीएस के सेमेस्टर प्रथम में कला संकाय में तृतीय मेरिट लिस्ट के तहत बीस अगस्त से नामांकन लिया जायेगा. 12 अगस्त 2024 द्वारा जारी सूचना के आलोक में जिन विद्यार्थियों ने विषय एवं कॉलेज परिवर्तन कर नामांकन के लिए आवेदन किया है. उनकी तृतीय मेधा सूची जारी कर दी जा रही है. पूर्णिया विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ मरगूब आलम ने बताया कि पीयू के वेबसाइट के नामांकन पोर्टल पर अपलोड की जा रही है. इसके बाद उपरोक्त विषयों में आवंटित सीट एवं मेधा सूची के अनुसार नामांकन लेने का निर्देश दिया जाता है. उन्होंने सभी कॉलेज के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य को निर्देश देते हुए बताया कि एक दिन में जितने छात्र- छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा. उन्हें प्रतिदिन शाम पांच बजे तक कॉलेज के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाये. यदि कुछ आवंटित सीट अपडेट होने से वंचित रह जाता है तो उसके सम्बंध में विवि के आईटी सेल को अविलंब उसी दिन सूचना देंगे. उन्होंने बताया कि किसी भी हाल में आवंटित मेधा सूची के अतिरिक्त एक भी छात्र- छात्रा का नामांकन नहीं लिया जायेगा. साथ ही मेधा सूची में चयनित छात्र- छात्राओं का प्रिंटेड आवेदन, मेरिट लिस्ट चयन लेटर तथा मूल अंक पत्र दस्तावेजों का अनुपालन करना है. बीस अगस्त से 24 अगस्त तक मेधा सूची के आधार पर नामांकन कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति एवं सभी वर्ग की छात्राओं से नामांकन के समय किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेना है. भुगतान केवल आरटीजीएस एवं बैंक चालान के माध्यम से सुनिश्चित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है