17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता के अभाव में मंथर गति से हो रहा पार्ट वन में नामांकन

नामांकन के लिए आये छात्र-छात्राओं को हो रही है परेशानी

कटिहार. पूर्णिया विवि द्वारा प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन को लेकर जारी प्रथम मेधा सूची के आधार पर कॉलेजों में मंथर गति से नामांकन हो रहा है. डीएस कॉलेज के लिए दो संकायों विज्ञान व वाणिज्य में जारी मेधा सूची 633 में तीन दिन बीतने के बाद वाणिज्य संकाय में महज 33 का नामांकन हो पाया है तो विज्ञान संकाय में 118 छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग विषयों में नामांकन लेने के बाद काउंटर पर कागजात जमा कराया है. डीएस कॉलेज के प्रधान सहायक प्रदीप कुमार ने बताया कि पीयू द्वारा 27 जून को प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में ऑनलाइन नामांकन के लिए प्रथम मेधा लिस्ट जारी किया गया. 29 जून से 5 जुलाई तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आदेश दिया गया. 29 को मेरिट लिस्ट कॉलेज नहीं भेजे जाने के कारण कई छात्र-छात्राएं लौट गये. 30 जून को देर शाम मेरिट लिस्ट भेजा गया. एक जुलाई से नामांकन कार्य शुरू किया गया. इसको लेकर अधिकांश छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी नहीं रहने के कारण नामांकन के प्रति जागरूक नहीं रहने के कारण मंथर गति से नामांकन हो रहा है. उन्होंने बताया कि प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह के निर्देश पर नामांकन के बाद छात्रों की भीड़ नहीं हो सकी. इसके लिए दो जगहों पर नामांकन प्रक्रिया के लिए दो काउंटर बनाया गया है. वाणिज्य संकाय के लिए पुस्तकालय एवं विज्ञान संकाय का नामांकन प्रशासनिक भवन में काउंटर बनाया गया है. इधर पुस्तकाध्यक्ष शंभू कुमार यादव समेत अन्य कर्मचारियों की माने तो पुस्तकालय में इंटर का अंक पत्र वितरण के कारण छात्र- छात्राओं की अधिक भीड़ लग रही है. इस बीच वाणिज्य संकाय में छात्राओं का नामांकन को लेकर दिये गये निर्देश का पालन अक्षरश: किया जा रहा है. अब तक इंटर का 12 सौ से अधिक अंक पत्रों में साठ प्रतिशत का वितरण किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें