कटिहार. पूर्णया विवि की ओर से निर्गत जारी आदेश के बाद केबी झा कॉलेज में पार्ट थर्ड 2024-25 सत्र 2022-25 में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में पांच सितंबर तक नामांकन ऑनलाइन होगा. केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे से चार बजे अपराह्न तक प्रति कार्य दिवस महाविद्यालय के वेबसाइट के माध्यम से नामांकन लिया जायेगा. ऑनलाइन नामांकन के लिए सर्वप्रथम छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के वेबसाइट पर जायेंगे. वेबसाइट के दायें और ऊपर में स्टूडेंट लॉगिन क्लिक करेंगे. स्टूडेंट पोर्टल खुलने के बाद पेज पर स्टूडेंट पैनल पर यूजर आईडी में छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरेंगे. पासवर्ड में क्लास रौल नंबर भरेंगे. इससे नया पेज खुलने के बाद पेज पर बायें और ऊपर में नामांकन फॉर्म को क्लिक करने पर नामांकन प्रपत्र का पेज खुलेगा. उसे ऑनलाइन भरकर शुल्क भुगतान करना होगा. ऑनलाइन कार्य पूरा होने के बाद प्रिंट आउट की छाया प्रति के साथ अलग-अलग कागजात महाविद्यालय काउंटर पर जांच कराना होगा.
महाविद्यालय काउंटर पर इन कागजातों को करना होगा जमा
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन के लिए प्रथम खंड उत्तीर्ण का प्रवेश पत्र एवं अंक पत्र की छायाप्रति, अंक पत्र, टीआर, द्वितीय खंड उत्तीर्ण प्रोन्नत का अंक पत्र एवं प्रवेश पत्र की छाया प्रति, प्रथम एवं द्वितीय खंड के नामांकन, परीक्षा प्रपत्र भरने की रसीद की छायाप्रति, आधारकार्ड की छाया प्रति तथा उस पर ईमेल एवं मोबाइल नंबर अंकित करेंगे. इसके अलावा कई अन्य कागजातों को काउंटर पर जमा करना होगा. छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है कि प्रथम खंड पास तथा द्वितीय खंड में कम से कम प्रोन्नत छात्र छात्राएं ही तृतीय खंड में नामांकन ले सकते हैं. द्वितीय खंड में उत्तीर्ण एवं प्रथम खंड में प्राेन्नत छात्र-छात्राएं किसी भी परिस्थिति में तृतीय खंड में नामांकन नहीं ले सकते हैं. प्रथम खंड पूर्ण रूप से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है