Katihar news : स्नातक तृतीय खंड के छुटे विद्यार्थियों का नौ से होगा नामांकन
एससी एसटी समेत सभी वर्ग की महिलाओं का नामांकन में नहीं लगेगा शुल्क
कटिहार. स्नातक तृतीय खंड 2024-25 सत्र 2022-25 में नामांकन को इच्छुक छात्र-छात्राएं जिनका किसी कारणवश नामांकन से वंचित रह गये हैं. वैसे छात्रों के हित को देखते हुए 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक नामांकन करा सकते हैं. केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्र बेवसाइट के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन एवं शुल्क जमा करने के बाद उसी दिन ऑनलाइन कराने से प्राप्त प्रिंट के साथ सभी वांछित कागजात संलग्न करते हुए महाविद्यालय के संबंधित काउंटर पर जमा करेंगे. अन्यथा छात्र-छात्राओं का नामांकन अमान्य माना जायेगा. इसके लिए विद्यार्थी खुद जिम्मेवार होंगे. नामांकन प्रपत्र के साथ ऑनलाइन शुल्क जमा करने संबंधित रसीद की छायाप्रति, प्रथम खंड उत्तीर्ण का प्रवेश पत्र एवं अंक पत्र की छायाप्रति, द्वितीय खंड उत्तीर्ण प्रोन्नत, उत्तीर्ण का प्रवेश पत्र व अंकपत्र की छायाप्रति, पंजीयन पत्र की छायाप्रति, प्रथम एवं द्वितीय खंड के नामांकन, परीक्षा प्रपत्र भरने की रसीद की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो, आधारकार्ड की छाया प्रति तथा उस पर ईमेल एवं मोबाइल नंबर अंकित करेंगे. साथ में दो पासपोर्ट फोटो जमा करना होगा. उन्होंने आगाह किया है कि प्रथम खंड उत्तीर्ण तथा द्वितीय खंड में कम से कम प्रोन्नत, उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं ही तृतीय खंड में नामांकन ले सकते हैं. किसी तरह का गलत कागजात जमा करने की स्थिति में छात्र-छात्रा स्वयं जिम्मेवार होंगे. गलत, जाली कागजात पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. जारी पत्र में बताया गया है कि नामांकन के समय एससी, एसटी एवं सभी कोटि की महिलाओं से नामांकन शुल्क के मद में किसी तरह राशि नहीं ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है