शत-प्रतिशत यूडीआवडी व दिव्यांगता प्रमाणीकरण सुनिश्चित करें : डीएम

बैठक में विशेष कैंप को लेकर प्रचार प्रसार कराने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 10:27 PM

कटिहार. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग व जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग अंतर्गत संचालित योजनाओं का त्रिमासिक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली 2012, राष्ट्रीय न्यास अधिनियम 1999 के तहत मानसिक दिव्यांगता अर्थात स्व-परायणता प्रमस्तिष्क अंगघात मानसिक मंदता एवं बहुविकलांगता से ग्रसित व्यक्तियों के कल्याण और उससे संबंधित मामलों एवं दिव्यांगजन अधिकारिता अधिनियम 2016 के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा की गयी. बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर यूडीआइडी कैंप के लिए निजी चिकित्सकों की सहायता द्वारा विशेष चिकित्सकों की टीम गठित कर शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्णय लिया गया. विशेष शिविर के लिए फ्लैक्स, बैनर एवं माइकिंग द्वारा प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया. शिविर अंतर्गत विशेष नेत्र चिकित्सकों को उपलब्ध कराते हुए विशेष चिकित्सकों की टीम का गठन कर यूडीआइडी कार्ड बनाने का कार्य करने का निर्देश दिया गया. वैसे दिव्यांजन जो शिविर में आने में असमर्थ है उनका आवेदन विकास मित्र द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग कटिहार में समर्पित करने को लेकर निर्देश दिया गया. दिव्यांगजनों के मोबिलाइजेशन के लिए प्रखंड स्तर पर सभी विभागों तथा सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version