शिक्षिका व व्यावसायिक प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करायें : डीएम
जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला निरीक्षण समिति ने बाल गृह व बालिका गृह का किया निरीक्षण
कटिहार. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में गठित जिला निरीक्षण समिति ने बुधवार को बाल देख-रेख संस्थान वृहत आश्रय गृह, कटिहार में संचालित बाल गृह बालक यूनिट एक व दो एवं बाल गृह बालिका यूनिट एक व दो तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान छीटाबाड़ी का निरीक्षण किया. डीएम ने सर्वप्रथम वृहत आश्रय गृह के प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया. प्रशासनिक भवन में संचालित बाल कल्याण समिति कार्यालय एवं क्लास रूम का निरीक्षण किया. क्लास रूम में बाल गृह यूनिट एक के सभी बच्चे शिक्षिका की देखरेख में पठन-पाठन कराया जा रहा था. निरीक्षण उपरांत बालिका गृह यूनिट एक में सभी कमेटी सदस्यों ने भोजनालय, मनोरंजन कक्ष का निरीक्षण किया. डीएम ने आवासित बालिकाओं से संबंधित मास्टर पंजी, स्वास्थ्य पंजी, विशेष भोजन संबंधी जानकारी अधीक्षक से ली. बालिका गृह यूनिट एक के बालिकाओं के द्वारा हस्त निर्मित घोसला दिया गया. बालिका गृह यूनिट दो के निरीक्षण के क्रम में डीएम व अन्य सदस्यों का बालिकाओं की ओर से हारमोनियम के साथ स्वागत गीत गाया गया. डीएम ने गृह की व्यवस्था, बालिकाओं के साफ-सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा संबंधी जानकारी ली. बालिकाओं की ओर से संगीत, योगा, व्यवसायिक शिक्षा यथा पार्लर कोर्स, सिलाई-कढ़ाई, कम्प्यूटर शिक्षा सीखने की इच्छा जाहिर की गयी. डीएम ने जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक को विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में बालिकाओं के हित में त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया. बच्चों का साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सर्व शिक्षा को बालिकाओं के अध्ययन के लिए महिला शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. ताकि बालिकाओं के पठन-पाठन को सुनिश्चित किया जा सकें. सिविल सर्जन को गृह में आवासित बालक एवं बालिकाओं के लिए नियमित चिकित्सा व्यवस्था को लेकर साप्ताहिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. बाल गृह यूनिट एक एवं यूनिट दो के निरीक्षण के क्रम में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को मनोचिकित्सक के द्वारा समय-समय पर बच्चों का नियमित रूप से जांच करने के लिए निर्देश दिया गया. साथ ही जिला बाल सरंक्षण अंतर्गत संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के निरीक्षण के दौरान बच्चों के विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया गया. सभी गृह के निरीक्षण उपरांत डीएम ने वृहत आश्रय में नगर आयुक्त से समन्वय करते हुए संपूर्ण परिसर के साफ-सफाई कराने को लेकर निर्देश दिया गया. इस निरीक्षण समिति के सदस्य सह सिविल सर्जन डॉ जितेन्द्र नाथ सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अमरेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मृदु लता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी केएनसदा, अधिवक्ता रेणु तिवारी आदि शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है