भीषण गर्मी व लू से बचाव के लिए मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिकारी: डीएम

यजल सहित अन्य जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 10:57 PM

कटिहार. समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में शनिवार की शाम जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में भीषण गर्मी एवं लू से बचाव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शामिल उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा एवं संबंधित पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंस के मध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ समीक्षा भीषण गर्मी व हीट वेब से बचाव को लेकर समीक्षा की गयी. बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम ने डीएम को अवगत कराया गया कि शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक जगहों पर स्थानीय निकायों द्वारा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है तथा जगह-जगह पर गर्म हवा एवं लू से बचाव से संबंधित सूचनाओं को भी प्रदर्शित किया जा रहा है. इसके अलावा नगर निगम अन्तर्गत युद्ध स्तर पर खराब चापाकलों का मरम्मति एवं आश्रय स्थलों में पेयजल तथा आकस्मिक दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जा रहा है. बैठक में डीएम ने कहा कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निर्देशानुसार वर्तमान में जिला के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी एवं लू की संभावनाएं जतायी गयी है. इस भीषण गर्मी के कारण जन-जीवन प्रभावित होता है एवं आम जनता को स्वास्थ्य एवं पेय जल संबंधी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर छोटे बच्चों, स्कूली बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं एवं काम के लिए घर से बाहर निकलने वाले दिहाड़ी मजदूरों को काफी समस्याएं आती है. साथ ही पेयजल संकट की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में यह आवश्यक है कि राज्य सरकार के विभागों के द्वारा आम जनों को भीषण गर्मी एवं लू से बचात के लिए कारगर उपाय एवं कार्रवाई की जानी चाहिए. इस दौरान उन्होंने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के स्थानीय इकाई से लू की पूर्व चेतावनी एवं इसकी सूचना प्राप्त कर सभी प्रमुख हितधारकों तक पहुंचाने के साथ साथ लू की पूर्व चेतावनी से टीवी, रेडियो, प्रिंट मिडिया, प्रेस विज्ञप्ति एवं एसएमएस आदि के माध्यम से पहुंचाते हुए लोगों को भीषण गर्मी एवं लू से बचाव को लेकर जागरूक करने का निर्देश दिया.

जीवन रक्षक व अन्य जरूरी दवा उपलब्ध रखने का निर्देश

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, रेफरल अस्पतालों, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में लू से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित कराने, पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैकेट एवं जीवन रक्षक दवा इत्यादि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को खराब चापाकलों की मरम्मति युद्ध स्तर कराने, नियमित रूप से नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराने एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों व चौक चौराहों पर चापाकलों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. डीएम ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को आठ जून 2024 तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों व संस्थान एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर शैक्षणिक कार्य गतिविधियों पर पूर्णतः रोक लगाने का निर्देश दिया. जिला पशुपालन पदाधिकारी को सभी सरकारी ट्यूबवेल के समीप अथवा अन्य सुविधायुक्त स्थानों पर गड्ढ़ा कर पशु-पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया साथ ही भीषण एवं लू से बचने के लिए आम जनों को जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया. इस बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला स्तरीय संबंधित पदाधिकारी एवं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी अधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version