26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संभावित बाढ़ को लेकर मानक के अनुरूप जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करें : डीएम

जिला टास्क फोर्स की बैठक में अबतक की गयी तैयारी की समीक्षा

कटिहार. समाहरणालय स्थित एनआइसी सभाकक्ष में सोमवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार की उपस्थिति एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों और जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी मनिहारी व बारसोई, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से संभावित बाढ़ के निमित्त आपदा प्रबंधन विभाग के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुकूल कार्रवाई एवं निरंतर अनुश्रवण को लेकर अन्तर्विभागीय समन्वय की समीक्षा की गयी. बैठक में डीएम ने संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न विभाग की ओर से की जा रही तैयारी यथा जिले में सभी कल्वर्ट की सफाई, नगर पंचायत व नगर निगम के नाला की सफाई की समीक्षा की गयी. वर्षा मापक यंत्रों की अद्यतन स्थिति, संकट ग्रस्त व्यक्तियों एवं समूहों की पहचान, तटबंधों की मरम्मति एवं सुरक्षा, सूचना व्यवस्था, सरकारी एवं गैर सरकारी नाव की उपलब्धता एवं मरम्मति, बाढ़ प्रभावित पशु के लिए पशुचारा की उपलब्धता, अंचलवार पॉलीथीन सीट की उपलब्धता, बाढ़ आश्रय स्थल एवं चयनित राहत शिविर की स्थिति, सामुदायिक किचन की व्यवस्था, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप दवाई की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य टीम का गठन, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति, लाईफ जैकेट की उपलब्धता, बाढ़ से राहत एवं बचाव के लिए गोताखोर की उपलब्धता एवं प्रशिक्षण तथा सभी अंचलों के नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए प्रखंडों का आवंटन एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स गठन आदि के अतिरिक्त अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी ली गयी. समीक्षा के क्रम में डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने क्षेत्रों के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील तटबंध में किये जा रहे मरम्मति कार्य निगरानी करने तथा समय-समय पर निरीक्षण करने तथा संबंधित पदाधिकारियों को नियमित रूप से कमजोर तटबंधों कार्य का अद्यतन स्थिति से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने, तटबंध पर जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने, सभी संचालित वर्षा मापक यंत्र की निगरानी रखने, सभी अंचलों में क्षतिग्रस्त नावों को मरम्मति के पश्चात नाविकों को टैग करते हुए उपलब्ध सरकारी व गैर सरकारी नावों से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप तैयारी का निर्देश

बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में पशुचारा का भंडारण करने एवं पशुओं के बीमारियों के उपचार को लेकर सभी प्रकार के आवश्यक दावई की पर्याप्त मात्रा में भंडारण कराने, बाढ़ पीड़ित व्यक्तियों के राहत के लिए अंचल में उपलब्ध भंडार का भौतिक निरीक्षण कर उपलब्ध पॉलीथीन सीट्स की जांच करने, बाढ़ आश्रय स्थलों की जांच कर मरम्मति एवं मेन्टनन्स कराने, सभी चिन्हित शिविरों में शुद्ध पेयजल सुनिश्चित कराने, वहां उपलब्ध चापाकल की मरम्मति कराने, आवश्कता वाले शिविरों में चापाकल उपलब्ध कराने, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप मानव रक्षक आवश्यक दवाई का पर्याप्त मात्रा में भंडारण कराने सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बाढ़ पीड़ित परिवारों के राहत एवं बाचव को लेकर निर्देश दिया

आदर्श नौका नियमावली का अनुपालन करें : एसपी

बैठक में एसपी ने बाढ़ के दौरान नाव डूबने या पलटने की घटना के रोक थाम को लेकर सुरक्षित नाव परिचालन के लिए जारी आदर्श नौका नियमावली 2011 के तहत निर्धारित प्रावधान का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के मद्देनजर अलर्ट मोड में रहने के लिए सभी थानाध्यक्ष को निर्दशित किया गया. इस बैठक में अपर समाहर्ता आपदा ने अवगत कराया कि कोसी बैराज से पानी छोड़ने के कारण जिले के अंतर्गत बह रही नदियों यथा कोसी, महानंदा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण तटबंध पर दबाव और कटाव जैसे हालात बन गया है. नदी में अप्रत्याशित जल बढ़ोत्तरी के मद्देनजर सभी संबंधित जिला टास्क फोर्स के सदस्य एवं अंचलाधिकारियों को संबंधित तटबंधों भौतिक निरीक्षण कर तटबंधों का मुआयना करते हुए जिला मुख्यालय प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. ताकि किसी भी प्रकार का विषम परिस्थिति उत्पन्न होने पर स-समय निष्पादन किया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें