दीपावली व काली पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

डीएम व एसपी की ओर से जारी किया गया आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:42 PM

कटिहार. जिले में दीपावली व काली पूजा को परंपरागत व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. डीएम मनेश कुमार मीणा व एसपी वैभव शर्मा ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि 31 अक्टूबर व एक नवंबर को दीपावली का त्योहार मनाया जायेगा. इसी के साथ काली पूजा का भी आयोजन होता है. ऐसे मौकों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है. सभी पूजा पंडालों व काली पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. प्रतिमा विसर्जन के लिए रूट चार्ट व आवश्यक तैयारी जरूरी है. सभी एसडीओ व पुलिस पदाधिकारियों को भी डीएम व एसपी ने निर्देश दिये है. इस दौरान असामाजिक व शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. जिला प्रशासन ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के 361 विभिन्न चौक-चौराहों व पूजा पंडाल, सार्वजनिक काली मंदिर में दंडाधिकारी के साथ सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. साथ ही जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों को भी विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रतिनियुक्ति की गयी है. आपत्तिजनक पोस्ट किये तो खैर नहीं जिला प्रशासन ने कहा है कि दीपावली, कालीपूजा, मेला, पूजा पंडाल, सार्वजनिक काली मंदिर सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर किसी तरह की आपत्तिजनक चीज लिखा हुआ या अन्य तरीके से मिला तो उसकी तत्काल सूचना जिला प्रशासन के अधिकारी को दें. संबंधित स्थानों पर तैनात अधिकारी एवं पुलिस बलों को इस पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर सोशल मीडिया यथा फेसबुक, व्हाट्सएप्प व ट्विटर आदि के जरिये किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट किया गया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी भी सूरत में विधि व्यवस्था को भंग करने नहीं दिया जायेगा. चिकित्सक को मुस्तैद रहने का निर्देश डीएम और एसपी की ओर से जारी इस संयुक्त आदेश में सिविल सर्जन को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि सभी चिकित्सा पदाधिकारी अपने अपने पदस्थापन वाले स्थान पर मुस्तैद रहेंगे. किसी भी परिस्थिति में लोगों की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए पहल करेंगे. साथ ही एंबुलेंस व मोबाइल टीम को तैयार रहने के लिए कहा गया है. मोबाइल टीम व एंबुलेंस सभी जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैयार रहेंगे. सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों को आने वाले मरीजों को तुरंत स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. धनतेरस पर विशेष निगरानी का निर्देश दीपावली के दो दिन पूर्व अर्थात इस वर्ष मंगलवार को धनतेरस मनाया जायेगा. धनतेरस के दिन नयी वस्तुओं की खरीददारी करने की परम्परा है एवं इस दिन खरीददारी करने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्थानीय बाजारों में एकत्र होते है. अत्यधिक भीड़ होने के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता ह. धनतेरस के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के निमित क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय बाजारों, चौक चौराहों अथवा चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा की जायेगी. जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला स्तर पर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष में स्थापित की गयी है. यह नियंत्रण कक्ष 31 अक्टूबर से दो नवंबर तक 24 घंटे काम करेगा. इसके लिए पालीवार अधिकारी व कर्मचारी की तैनाती की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा प्रेमशंकर झा व गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा ममता कुमारी को तैनात किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में 06452- 242400, 239025 व 249026 दूरभाष संख्या काम करेगा. किसी भी तरह की सूचना इस नंबर पर दिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version