जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नौ व 11वीं के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नौ व 11वीं के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित
कोढ़ा जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी में शनिवार को कक्षा 9 व 11वीं की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा में कक्षा 9 के लिए 221 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 167 उपस्थित रहे. 54 अनुपस्थित रहे. कक्षा 11वीं के लिए 69 अभ्यर्थियों में 51 उपस्थित रहे और 18 अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र पर पीजीटी हिंदी शिक्षक प्रमोद कुमार को केंद्राधीक्षक नियुक्त किया था. परीक्षा की समुचित व्यवस्था विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ ब्रजेश कुमार की देखरेख में की गयी. उन्होंने बताया कि कक्षा 9 में कुल 4 सीटें रिक्त हैं. जबकि कक्षा 11वीं में सीटों का निर्धारण टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) के आधार पर किया जाता है. विद्यालय प्रशासन के अनुसार, परीक्षा सभी शिक्षकों की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है