महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ कटाव हुआ तेज, ग्रामीणों की कट रही उपजाऊ जमीन

प्रखंड से होकर पहने वाली गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर बढ़ने के साथ बेलगच्छी गांव के समीप कटाव जारी है.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 11:34 PM

अमदाबाद . प्रखंड से होकर पहने वाली गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर बढ़ने के साथ बेलगच्छी गांव के समीप कटाव जारी है. गंगा एवं महानंद नदी के जलस्तर बढ़ने एवं कटाव होने से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महानंदा नदी में 37 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 25.77 मीटर दर्ज की गयी है. गंगा नदी के जलस्तर में 18 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 22.86 मीटर दर्ज की गयी है. महानंदा नदी की जलस्तर में वृद्धि के साथ ही कटाव जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि बेलगच्छी गांव के समीप करीब दो से ढाई सौ मीटर में कटाव निरोधी कार्य कराया गया है. ग्रामीणों के अनुसार जिस स्थान पर कटाव निरोधी कार्य की गयी है. वहीं से सटकर पूरब दिशा में कटाव शुरू हो गया है. जिससे कई लोगों की विस्थापित होने की संभावना बढ़ गयी है. शेख इसरुल, तारिक आलम, दशरथ ठाकुर, अब्दुल सत्तार, अजीज, शेख मतार आदि ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष की कटाव में दर्जनों लोग स्थापित हो चुके हैं. बेलगच्छी गांव के समीप महानंदा नदी से गये वर्षों से लगातार कटाव होता आ रहा है. जिससे दर्जनों परिवार विस्थापित होकर जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवस है. पूर्व के विस्थापित परिवार बेलगच्छी महानंदा बांध सहित अन्य स्थानों पर शरण लिए हुए हैं. उपरोक्त ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते महानंदा विभाग द्वारा इस स्थान पर कटाव निरोधी कार्य नहीं कराया गया तो कई परिवार विस्थापित हो जायेंगे और इस गांव का अस्तित्व समाप्त हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version