Loading election data...

गंगा के जलस्तर में कमी आने के साथ मेघु टोला में कटाव तेज

कटाव तेज होने से गांव के लोगों में दहशत का माहौल्

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 8:39 PM

अमदाबाद. प्रखंड के गंगा नदी के जलस्तर में हल्की कमी आने के साथ ही मेघु टोला गांव के पास कटाव हो रहा है. जिससे मेघु टोला गांव के लोग दहशत में है. ज्ञात हो कि अमदाबाद प्रखंड के विभिन्न पंचायत में इस समय बाढ़ का प्रकोप जारी है. मेघु टोला गांव के लोग भी बाढ़ से प्रभावित है. एक तो बाढ़ के कारण लोगों के स्थिति काफी दयनीय हो गई है. शरण लेने के लिए सूखे स्थल भी नहीं मिल रहे हैं. ऊपर से गंगा नदी से कटाव काफी तेज हो गया है. हालांकि कटाव स्थल पर कटाव रोकने का ग्रामीणों द्वारा प्रयास किया जा रहा है. लेकिन कटाव की स्थिति काफी तेज हो रही है. रुक रुक कर कटाव हो रहा है. जिस वजह से लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय उप प्रमुख प्रतिनिधि माथुर मंडल एवं ग्रामीण चेतन मंडल, श्रवण मंडल इत्यादि ने बताया कि मेघु टोला गांव के पास काफी तेज कटाव हो रहा है. यहां पर काफी घनी आबादी है. पूर्व में भी मेघु टोला गांव के पास कटाव हो रहा था. लेकिन विभाग के उदासीनता के कारण कटाव निरोधात्मक कार्य नहीं हो पाया. केवल फ्लड फाइटिंग के नाम पर विभाग द्वारा खाना पूर्ति कर लिया जाता है. वहीं कनीय अभियंता विश्व वल्लभ कुमार ने बताया कि मेघु टोला गांव के पास कटाव को देखते हुए कटाव निरोधी कार्य करने के लिए विभाग को सूचना दी गई है. उन्होंने कहा कि झब्बू टोला गांव के पास भी कटाव हो रहा था. जहां बंबू पाइलिंग कर कटाव पर काबू पा लिया गया था. मेघु टोला गांव के पास भी कटाव हो रहा है. जहां स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बंबू पाइलिंग व पेड़ का टहनिया काटकर उक्त स्थान पर कटाव रोकने के लिए डाला जा रहा है. विभाग भी नजर बनाया हुआ है. विभाग कटाव रोकने की हर संभव प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version