करबोला घाट के समीप कटाव हुआ तेज,किसान व ग्रामीण चिंतित

मरम्मति का कार्य अगर समय पर नहीं हुआ तो ग्रामीण सड़क को भी कटाव ले सकती है अपने चपेट में

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 10:19 PM

फलका. फलका प्रखंड के भरसिया पंचायत के करबोला घाट पुल के समीप कटाव तीव्रगति से होने के कारण करबोला घाट गांव एवं राजधानी गांव के लोग काफी भयभीत व चिंतित नजर आ रहे हैं. क्योंकि बरंडी नदी का जलस्तर पिछले तीन चार दिनों से लगातार बढ़ रहा है. बरंडी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण करबोला घाट के समीप पुल के निकट दक्षिण दिशा में कटाव हो रहा है. अगर कटाव का यही स्थिति रही तो महज 10 फीट के बाद ग्रामीण सड़क को भी अपने आगोश में ले सकता है. स्थानीय ग्रामीणों व कृषकों का मानना है कि अगर जल्द ही उक्त स्थल पर कटाव रोधी व मरम्मति का कार्य नहीं किया गया तो बरंडी नदी का जलस्तर ग्रामीण सड़क को अपनी चपेट में ले लेगा. अगर ऐसा हुआ तो सैकड़ों एकड़ फसल एवं पांच सौ से अधिक घरों में बाढ़ आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. ग्रामीण बबलू मुर्मू, एहसान, कासिम शाह, निर्मल हेम्ब्रम, मुकेश हांसदा आदि ने बताया कि मानसून के दस्तक देते ही झमाझम बरसात भी शुरू हो गई है. बरंडी नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. जलस्तर बढ़ने के कारण करबोला घाट के समीप पुल से पूर्व व दक्षिण दिशा की ओर काटाव तेज हो रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि कटाव स्थल से ग्रामीण सड़क की अब महज दूरी 10 फीट की बच गई है. कटाव की अगर यही स्थिति बनी रही तो कटाव ग्रामीण सड़क को भी अपने आगोश में ले लेगा. ग्रामीणों ने कहा कि हालांकि अभी बरंडी नदी में कोई खास पानी की बढ़ोतरी नहीं हुई है. अभी ना ही बाढ़ जैसी स्थिति है. बावजूद इसके अगर बरंडी नदी की उफान से पूर्व ही मरम्मति का कार्य नहीं कराया जाता है तो कटाव का रफ्तार तेज गति से बढ़ते हुए ग्रामीण सड़क को भी अपने आगोश में लेकर बरंडी नदी की पानी मोहम्मद नगर राजधानी बहियार में प्रवेश कर जायेगी. जिससे सैकड़ों एकड़ धान फसल बर्बाद हो जायेगी और करबोला घाट के समीप बसे करीब 500 आदिवासी परिवार के घरों में भी बाढ़ की पानी दस्तक दे सकता है. मरम्मति का कार्य करने को लेकर स्थानीय सांसद पप्पू यादव एवं विधान पार्षद अशोक अग्रवाल को एक संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर गुहार लगायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version